हैदराबाद: रामोजी फिल्म सिटी में महिला दिवस समारोह मस्ती और उत्साह से भरा रहा. 'इंस्पायर इंक्लूजन' थीम के साथ, फिल्मसिटी के विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम की मुख्य महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री सीताक्का थीं. इस अवसर पर मंत्री ने रामोजी फिल्मसिटी के प्रबंध निदेशक सीएच विजयेश्वरी, उशोदया एंटरप्राइजेज के निदेशक सहरी और फिल्मसिटी के निदेशक कीर्ति सोहाना के साथ केक काटा.
मंत्री सीतक्का ने कहा कि जो समाज महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक मानता है वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि शुरू से ऐसा नहीं था स्थिति धीरे-धीरे मातृसत्तात्मक समाज से पितृसत्तात्मक में बदल गई. सीताक्का ने कामना की कि महिला दिवस की भावना को अपनाकर महिलायें आर्थिक रूप से मजबूत हो और सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में उच्च पदों पर पहुंचे.
सीथक्का ने बताया कि वह सम्मक्का और सरक्का जाति की संतान हैं. महिलाओं के बिना इस समाज में कोई रचना संभव नहीं है. लेकिन पुरुषों की विचारधारा को बदलने की जरूरत है. ऐसा कहा जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता रहते हैं. उन्होंने कहा कि समस्याओं से भागे बिना उनका सामना करना चाहिए. तभी हमारी जीत होगी. हम इतिहास में वैसे ही खड़े रहेंगे जैसे हम हैं.