नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने एक बार फिर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया है. इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत गई, जबकि 32 घायल हो गए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर #Alleyesonreasi नाम का ट्रेंड भी चलाया गया. इस बीच कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स पर#Alleyesonreasi को ही ब्लॉक करने का आरोप लगाया है.
लोगों का कहना है कि इंस्टाग्राम ने इस हैशटैग को हाइड किया हुआ है. यानी आप अपने पोस्ट में #Alleyesonreasi डाल सकते हैं, लेकिन जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो आप बाकी अन्य पोस्ट दिखाई नहीं देंगी. इसके अलावा इंस्टाग्राम यूजर जो रियासी पर इस हैशटैग को डाल रहे थे, उन्होंने इस समस्या को अपनी टाइमलाइन पर उठाया है.
लोगों का फूटा गुस्सा
लोग कह रहे हैं कि आईटी मंत्रालय को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए. वहीं, कुछ लोग हैरान है कि 10 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भी ये नहीं चाहते ये आतंकी हमले की जानकारी दुनिया के सामने आए. एक यूजर ने कहा कि यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कैसे सोशल मीडिया कंपनियां एक खास विचारधारा को बैन या बढ़ावा देकर उसको नियंत्रित कर रही हैं.