झज्जर (बहादुरगढ़): हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो, INLD) के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में परिजनों में भारी आक्रोश है. नफे सिंह राठी की हत्या मामले में पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद और 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. गाड़ी चालक और नफे सिंह राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. संजय के मुताबिक पांच हमलावर थे.
शक के आधार पर पूछताछ जारी : इनेलो नेता अभय चौटाला और नफेसिंह के परिजनों ने सड़क पर धरने के दौरान पुलिस को 7 दिन का वक्त दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़ा फैसला लिया जाएगा. सड़क पर धरने पर बैठे लोगों को मनाने पहुंचे डीसी और एसपी ने कहा है कि सबूतों के आधार पर मामले की जांच जारी है. एसपी अर्पित जैन ने अभी तक मामले में किसी की भी गिरफ्तारी से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि जिस पर जरा सा भी शक है, उससे पूछताछ की जा रही है. डीसी शक्ति सिंह ने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों को राउंड अप किया गया है. पांच टीमें जांच में जुटी हैं, दो टीमों को दिल्ली भेजा गया है.
"हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है" :वहीं नफे सिंह राठी हत्याकांड के मुद्दे पर हरियाणा विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो घटना घटी वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. वे नफे सिंह जी को श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. हुड्डा ने आगे कहा कि वे एक राजनीतिक व्यक्ति के तौर पर नहीं बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर कहना चाहते हैं कि पूरे हरियाणा में हर नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है. आज प्रदेश में आम आदमी से लेकर विधायक और पूर्व विधायक तक कोई सुरक्षित नहीं है. सवाल ये है कि जब नफे सिंह जी ने सरकार से सुरक्षा मांगी थी तो उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं दी गयी ? उन्होंने हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के जज की निगरानी में CBI से कराने की मांग की.
सीबीआई जांच को मंजूरी :वहीं हरियाणा के गृहमंत्री ने आज विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे मामले में जांच जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. विपक्ष के बार-बार सीबीआई जांच की मांग के बीच गृहमंत्री ने पूरे मामले की सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है.
पंचतत्व में विलीन हुए नफे सिंह राठी :इस बीच नफे सिंह राठी के परिजन पुलिस के दिए गए आश्वासन के बाद अंतिम संस्कार को तैयार हो गए हैं. बहादुरगढ़ के रामबाग में नफे सिंह राठी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके बड़े बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. अंतिम विदाई के दौरान भारी भीड़ मौजूद रही.
शक के आधार पर पुलिस को दिए गए नाम : नफे सिंह राठ के परिजनों ने कहा कि "जिन-जिन लोगों पर हमारा शक था, उनके नाम लिख के हमने पुलिस को दे दिए हैं. शायद एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन सिर्फ एफआईआर दर्ज करना समाधान नहीं है. सरेआम गुंडागर्दी की जाती है, सरेआम गोलियों से भूना जाता है. क्या नफे सिंह आम आदमी था, 2 बार चेयरमैन रह चुका है, 2 बार MLA रह चुका है. अगर वीआईपी लोगों की सुरक्षा पुलिस नहीं कर सकती तो आम आदमी की इन लोगों के सामने क्या औकात है? इससे बड़ा जंगलराज कहीं नहीं हो सकता.
हमलावरों ने दी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी: नफे सिंह राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय ने पुलिस में दर्ज कराए बयान में बताया है " हमलावर बोले कि तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, सतीश राठी आदि के खिलाफ कभी भी अदालत गए तो सारे परिवार को जान से मार देंगे."