बारामती (पुणे): बारामती तालुका के करहाटी में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के बैनर पर स्याही फेंक दी गई. इस पर राजनीतिक माहौल गर्म होने के बीच सांसद सुप्रिया सुले ने भी प्रतिक्रिया दी है.
करहाटी में एक कृषि फार्म मालिक ने सुनेत्रा पवार की पट्टिका लगाई थी. रविवार सुबह देखा गया कि किसी ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर इस बोर्ड पर स्याही फेंक दी. ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि बोर्ड पर स्याही फेंकी गई है, उन्होंने संबंधित बोर्ड को उतार दिया. दरअसल सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा क्षेत्र से अजित पवार की पार्टी से लोकसभा सांसद उम्मीदवार बनने जा रही हैं. इसी को लेकर करहाटी में फ्लैक्स लगाया गया था.
एनसीपी में फूट के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पार्टी और सिंबल मिल गया है. इसके बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एलान किया कि वह लोकसभा में अपना उम्मीदवार उतारेंगे. हालांकि अजित पवार ने अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार इसी लोकसभा से उम्मीदवार होंगी. इसे लेकर समर्थकों ने बैनर लगाकर उन्हें भारी मतों से लोकसभा में जिताने की अपील की है.