बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

उद्योगपति अनिल अंबानी बोधगया दौरे पर, पत्नी टीना के साथ विष्णुपद मंदिर में की पूजा-अर्चना - ANIL AMBANI ON BIHAR VISIT

उद्योगपति अनिल अंबानी ने पत्नी टीना अंबानी के साथ विष्णुपद मंदिर में की पूजा-अर्चना की है. उन्होंने गया में पूर्वजों का पिंडदान भी किया.

Industrialist Anil Ambani
गया में उद्योगपति अनिल अंबानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2025, 12:54 PM IST

गया: देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ बिहार दौरे पर आए हैं. रविवार की सुबह 10 बजे वह गया एयरपोर्ट पर विशेष विमान से गया पहुंचे. जहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वह अपने परिवार के बोधगया गए. अंबानी परिवार ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध का दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की. वहीं उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाया. इसके बाद वह गया शहर स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गर्भगृह का दर्शन किया.

पूर्वजों का किया पिंडदान: विष्णुपद पहुंचकर अनिल अंबानी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी विधी से अपने पूर्वजों का पिंडदान किया. उनके तीर्थ पुरोहित विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने पिंडदान कराया. शंभू लाल विट्ठल ने बताया के पिंडदान से जुड़ी प्रक्रिया पूर्व से ही तैयार की गई थी.

गयाजी में अंबानी परिवार (ETV Bharat)

"पूजा सामग्री की व्यवस्था पूर्व से करके रखी गई थी, ताकि समय पर सभी कार्य हो सके. अंबानी दंपति ने भगवान विष्णु के चरणों का दर्शन कर माथा टेका, और उन्होंने भगवान विष्णु से आशीर्वाद लेकर अपनी आस्था प्रकट की."-शंभू लाल विट्ठल, अध्यक्ष, विष्णुपद मंदिर प्रबंधन समिति

विष्णुपद मंदिर में किया दर्शन (ETV Bharat)

अंबानी दंपति की आध्यात्मिक और धार्मिक यात्रा: असल में रविवार को अनिल अंबानी अपनी पत्नी संग गयाजी में दर्शन के लिए पहुंचे थे. उनकी यह यात्रा आध्यात्मिक और धार्मिक थी. विष्णुपद में पिंडदान करने के बाद अंबानी दंपति पालनपीठ मां मंगला गौरी मंदिर में गए, जहां वो दर्शन कर विशेष पूजा भी करेंगे. अंबानी अपने साथ आए लोगों से यह कहते हुए भी सुने गए कि मां मंगला गौरी को लेकर भक्तों की विशेष श्रद्धा होती है.

गया में देश के बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी (ETV Bharat)

गया में सुरक्षा कड़े इंतजाम: वहीं अंबानी परिवार की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने भी विशेष रूप से तैयारी की थी. इसको लेकर जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की ओर से संयुक्त ऑर्डर भी निकाले गए थे. गया एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पहले वह बोधगया पहुंचे फिर वहां से विष्णुपद मंदिर और मां मंगला गौरी मंदिर गए, तीनों स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही. सदर एसडीओ, सिटी एडिशनल एसपी, डीएसपी और दरोगा रैंक के कई अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे.

अंबानी परिवार ने किया पिंडदान (ETV Bharat)

पढ़ें-गयाजी में 160 विदेशी तीर्थयात्रियों ने किया पिंडदान, पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिए पहुंचे बिहार - GAYAJI DHAM

ABOUT THE AUTHOR

...view details