मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

दिलजीत दोसांझ कंसर्ट के आयोजकों की बढ़ेंगी मुश्किलें, IMC दर्ज कराएगा केस - PUNJABI SINGER DILJIT DOSANJH

इंदौर में दिलजीत दोसांझ कंसर्ट के आयोजकों ने अब तक नगर निगम को इंटरटेनमेंट टैक्स का भुगतान नहीं किया है. इसे लेकर इदौर निगम उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी में है.

diljit dosanjh concert in indore
इंदौर में दिलजीत दोसांझ कंसर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 5:37 PM IST

इंदौर: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का इंदौर में आयोजित किया गया लाइव कंसर्ट फिर से विवादों में है. इंदौर नगर निगम ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है. दरअसल इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाली इवेंट कंपनियों ने अब तक नियमानुसार इंटरटेनमेंट टैक्स नहीं चुकाया है. जिसके बाद निगम ने ये फैसला किया है.

इंदौर में 8 दिसंबर को हुआ था पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांज का लाइव कंसर्ट

दरअसल इंदौर के बाइपास स्थित C21 वन स्टेट परिसर में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांज का लाइव कंसर्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इंदौर नगर निगम ने इस कार्यक्रम के आयोजक ट्रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट और सारेगामा इंडिया को इस शर्त पर अनुमति दी थी कि कार्यक्रम के आयोजन के बाद नियम के अनुसार निगम का मनोरंजन कर का भुगतान किया जाएगा. लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद इवेंट कंपनियों ने मनोरंजन कर चुकाने को लेकर कोई पहल नहीं की है.

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Etv Bharat)

इस मामले को लेकर नगर निगम ने कंपनियों को नोटिस भी जारी किया था लेकिन नोटिस का जवाब नहीं मिला. जिस पर नगर निगम परिषद ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मनोरंजन टैक्स नहीं चुकाने को लेकर दिलजीत दोसांझ और संबंधित इवेंट कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है.

महापौर का आरोप हमारे पास आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं

इस मामले में इंदौर केमहापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज कहा "नियम के अनुसार कार्यक्रम में सहयोग किया गया. इसके बावजूद संबंधित इवेंट टीम ने नगर निगम की टैक्स की राशि जमा करने में रुचि नहीं दिखाई. अब हमारे पास आयोजकों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है."

आपको बता दें इंदौर में कार्यक्रम के दौरान ही जीएसटी विभाग ने भी कार्यक्रम के संबंध में इवेंट कंपनियों से जानकारी मांगी थी. लेकिन उन्हें भी कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के टिकट ऑनलाइन तौर पर 20 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक बेचे गए थे, जिसको लेकर सिख समाज ने इंदौर कलेक्टर को आवेदन भी दिया था.

Last Updated : Dec 24, 2024, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details