मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की रैली में राजनीतिक भाषण बैन, कांग्रेस भड़की तो संशोधित आदेश जारी - INDORE MHOW CONGRESS RALLY

इंदौर के महू में कांग्रेस की 27 जनवरी को होने वाली जनसभा को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत का पारा चढ़ गया है.

Indore Mhow congress rally
राहुल गांधी की रैली में राजनीतिक भाषण बैन, बाद में दूसरा आदेश जारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 6:16 PM IST

इंदौर : कांग्रेस की 'जय बापू जय भीम यात्रा' में शामिल होने इंदौर के महू पहुंच रहे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी की सभा को लेकर माहौल गर्म है. इंदौर जिला प्रशासन ने पहले अनुमति पत्र में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सभा में राजनीतिक भाषण पर प्रतिबंधित लगा दिया लेकिन जब कांग्रेस ने आपत्ति की तो इंदौर जिला प्रशासन ने संशोधित अनुमति पत्र जारी किया. इसके अनुसार अब राहुल और प्रियंका गांधी को राजनीतिक भाषण देने की अनुमति होगी.

पहले अनुमति पत्र में राजनीतिक भाषण पर प्रतिबंध

दरअसल, कांग्रेस को जिन शर्तों के साथ सभा की पहले अनुमति मिली, उनमें एक शर्त राजनीतिक भाषण नहीं देने को लेकर भी थी. कांग्रेस की तीखी आपत्ति के बाद अब प्रशासन ने राजनीतिक भाषण की शर्त को त्रुटि बताकर नए सिरे से अनुमति जारी की है. 23 जनवरी को कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव के आवेदन पर महू में आयोजित सभा को लेकर एसडीएम ने जो अनुमति जारी की, उसमें स्पष्ट था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सभा में आयोजकों को तय संख्या में वालंटियर रखने होंगे. इसके अलावा सभा अथवा रैली के दौरान दुर्घटना की जिम्मेदारी आयोजकों पर होगी. महू में सभास्थल पशु चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में मौजूद पार्किंग में कोई भी व्यवधान की स्थिति नहीं होना चाहिए.

पहले अनुमति पत्र में राजनीतिक भाषण बैन (ETV BHARAT)
कांग्रेस भड़की तो संशोधित आदेश जारी (ETV BHARAT)

कांग्रेस ने आपत्ति जताई तो जारी हुआ संशोधित अनुमति पत्र

अनुमति में लिखा है "सभा एवं कार्यक्रम के दौरान नशा, आतिशबाजी और ज्वलनशील पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे." इसके अलावा अनुमति पत्र में उल्लेख किया गया है "सभा के दौरान राजनीतिक और धर्म विरोधी भाषण प्रतिबंधित होंगे. सिर्फ अतिथि ही नहीं कार्यक्रम के एनाउंसर के लिए भी राजनीतिक और धर्मविरोधी भाषण प्रतिबंधित रहेंगे." इस आशय का अनुमति पत्र जारी हुआ तो कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति ली. वहीं आवेदक सदाशिव यादव की ओर से अनुमति पत्र को संशोधित करने की मांग की गई.

एसडीएम ने बताया- टाइपिंग मिस्टेक हुई पहले अनुमति पत्र में

एसडीएम महू चरणजीत हुडाने बताया "अनुमति पत्र में राजनीतिक और धर्म विरोधी भाषण संबंधी शर्त टाइपिंग मिस्टेक है, जो भूलवश अनुमति पत्र में जुड़ गई. अगले ही दिन 24 जनवरी को संशोधित आदेश भी जारी कर दिया था." गौरतलब है कि 27 जनवरी को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेता 'जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम' में शामिल होने अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंच रहे हैं. यहां पशु चिकित्सा महाविद्यालय में राहुल और प्रियंका की सभा होगी. कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर जनसभा की तैयारी की है. कम से कम 2 लाख लोगों को सभा में शामिल करने की प्लानिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details