इंदौर।ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा शुक्रवार को इंदौर पहुंचे. यहां वे खजराना गणेश मंदिर गए. उन्होंने बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा के शिकार हो रहे हिंदू परिवारों के कुशलता की कामना की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बिट्टा ने बांग्लादेश में शांति की प्रार्थना के साथ सज्जन वर्मा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा का सज्जन सिंह वर्मा पर पलटवार
दरअसल, मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा महाकाल दर्शन के बाद इंदौर के खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, 'बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक है. वहां हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है. बहन-बेटियों की इज्जत खतरे में है. हमें उसकी कुशलता की कामना करना चाहिए, लेकिन देश में ही सलमान खुर्शीद और सज्जन सिंह वर्मा जैसे कुछ लोग हैं, जो कुर्सी और सत्ता पाने के लिए धर्म और भारत माता को भी दरकिनार कर सकते हैं. संविधान की शपथ लेकर जो लोग भारत के खिलाफ ही बयान देते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाना चाहिए.'
उनके स्थान पर दूंगा जवाब
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी संविधान की शपथ ली है, लेकिन वह कुर्सी पाने के लिए अब लोगों को देश विरोधी बयानों से उकसाने का काम कर रहे हैं, जो की बहुत आपत्तिजनक है. ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि जिस समय सज्जन वर्मा ऐसा करने का सोचेंगे, मैं उनको उन्हीं के स्थान पर जवाब दूंगा.
कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं कुछ लोग
मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कुछ लोग हैं, जो भारत में फिर धारा 370 लगवाना चाहते हैं और राम मंदिर जैसे विषय पर फिर विवाद करना चाहते हैं. आज कश्मीर में शांति है और सैनिकों के शव अब तिरंगे में लिपटे हुए नहीं आते, लेकिन सत्ता की खातिर हर चीज को दरकिनार करने वाले लोग कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.' आपको बता दें बीते दिनों इंदौर में सज्जन सिंह वर्माने बांग्लादेश के हालात पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते हैं.'