दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हर साल 10 करोड़ कमाने वालों की संख्या में इजाफा, जानिए कितनी हुई संख्या - Indians earning over Rs 10 crore

Indians Earning Over Rs 10 Crore Per Annum, भारत में सालाना 10 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों की संख्या में पिछले पांच साल में 63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसका खुलासा सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की रिपोर्ट में किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Increase in the number of people earning Rs 10 crore every year
हर साल 10 करोड़ कमाने वालों की संख्या में इजाफा (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 6:19 PM IST

हैदराबाद : देश की अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ ही लोगों की इनकम में भी बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि भारत में अमीरों की संख्या बढ़ने के साथ ही इनकी कुल आय में भी इजाफा हुआ है. सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर साल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या बीते पांच वर्षों में 63 फीसदी बढ़ी है. इस प्रकार अब देश में ऐसे लोगों की संख्या 31,800 हो गई है. इसका तात्पर्य देश में हर वर्ष चार हजार लोग ऐसे बढ़ रहे हैं जिनकी कमाई 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक है.

रिपोर्ट के अनुसार देश में 5 करोड़ से अधिक कमाने वालों की संख्या भी 5 वर्ष के अंदर डेढ़ गुना हो गई है. वर्तमान समय में 5 करोड़ तक पहुंचने वालों की संख्या 58,200 है. इतना ही रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 से 2024 के बीच देश में लोगों की कमाई में तेजी से इजाफा हुआ है. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया को काफी नुकसान हुआ था.

2028 में 2.2 ट्रिलियन होगी HNI (उच्च नेटवर्थ) वालों की फाइनेंस संपत्ति

रिपोर्ट के अनुसार अनुमान है कि कैलेंडर साल 2028 में HNI (उच्च नेटवर्थ) और UHNI (अल्ट्रा उच्च नेटवर्थ) वालों व्यक्तियों की वित्तीय संपत्ति बढ़कर 2.2 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. साथ ही 2023-28 के दौरान HNI और UHNI की संख्या में हर साल 13-14 फीसदी का इजाफा होगा. बता दें कि 10 लाख डॉलर से अधिक वित्तीय संपत्ति वालों को HNI और 30 लाख डॉलर की वित्तीय संपत्ति वालों को UHNI कहा जाता है.

महज 15 फीसदी पेशेवर करते हैं वित्तीय संपत्ति का प्रबंधन

रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में अधिक कमाने वाले लोगों और उनकी आमदनी में वृद्धि हो रही है. इसके बावजूद केवल 15 फीसदी वित्तीय संपत्ति का प्रबंधन पेशेवर करते हैं. जबकि विकसित देशों में 75 फीसदी वित्तीय संपत्ति का प्रबंधन पेशेवरों द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें- आ गई अमीर और गरीब राज्यों की रिपोर्ट...साउथ की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा, कभी बंगाल का था दबदबा

Last Updated : Sep 18, 2024, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details