हैदराबाद : देश की अर्थव्यवस्था में तेजी के साथ ही लोगों की इनकम में भी बढ़ोतरी हो रही है. यही वजह है कि भारत में अमीरों की संख्या बढ़ने के साथ ही इनकी कुल आय में भी इजाफा हुआ है. सेंट्रम इंस्टीट्यूशनल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में हर साल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या बीते पांच वर्षों में 63 फीसदी बढ़ी है. इस प्रकार अब देश में ऐसे लोगों की संख्या 31,800 हो गई है. इसका तात्पर्य देश में हर वर्ष चार हजार लोग ऐसे बढ़ रहे हैं जिनकी कमाई 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक है.
रिपोर्ट के अनुसार देश में 5 करोड़ से अधिक कमाने वालों की संख्या भी 5 वर्ष के अंदर डेढ़ गुना हो गई है. वर्तमान समय में 5 करोड़ तक पहुंचने वालों की संख्या 58,200 है. इतना ही रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 से 2024 के बीच देश में लोगों की कमाई में तेजी से इजाफा हुआ है. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया को काफी नुकसान हुआ था.
2028 में 2.2 ट्रिलियन होगी HNI (उच्च नेटवर्थ) वालों की फाइनेंस संपत्ति