ठाणे: लंदन से भारत आना हो तो हम हवाई जहाज के अलावा किसी दूसरे साधन के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं. लेकिन भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक ने सड़क मार्ग से लंदन से ठाणे का सफर पूरा कर इतिहास रच दिया है. 16 देशों से होते हुए विराजित मुंगले अपनी मां से मिलने ठाणे पहुंचे हैं. भारत आने के लिए विराजित ने 18,300 किलोमीटर का सफर पूरा किया. लंदन से भारत आने में कुल 59 दिन लगे.
विराजित मुंगले लंदन में रहते हैं. उनकी मां महाराष्ट्र के ठाणे में रहती हैं और वह मां से मिलने के लिए सीधे अपनी कार से ठाणे पहुंचे. विराजित ने 20 अप्रैल को लंदन से कार से अपनी यात्रा शुरू की थी. 59 दिन बाद 17 जून को महाराष्ट्र के ठाणे पहुंचा.
लंदन से कार चलाकर ठाणे पहुंचा शख्स (ETV Bharat) 16 देशों के रास्ते से होते हुए भारत पहुंचे
दरअसल, विराजित अक्सर अपनी मां से मिलने ठाणे आते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने फ्लाइट की जगह कार से आने का फैसला किया और 16 देशों के रास्ते से होते हुए भारत पहुंचे. ब्रिटेन से निकलने के बाद वह फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, पोलैंड, लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया, रूस, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, चीन, तिब्बत और नेपाल से गुजरे. आखिरकार 59 दिन में हजारों किलोमीटर का सफर तय करने के बाद विराजित भारत पहुंचे.
हर दिन 400-600 किलोमीटर गाड़ी चलाई..
लंदन से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद विराजित हर दिन 400-600 किलोमीटर गाड़ी चला रहे थे. कई बार उन्हें 1000 किलोमीटर तक गाड़ी चलानी पड़ती थी. कई बार गाड़ी बंद भी हो जाती थी. ब्रिटिश नागरिक होने के नाते उन्हें किसी भी देश में प्रवेश करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. इस पूरी यात्रा के दौरान अलग-अलग मौसम का सामना करते हुए विराजित ने हजारों किलोमीटर की यह यात्रा पूरी की. कार से विभिन्न देशों में सर्दी-गर्मी और खाने-पीने का अनुभव बताते हुए विराजित ने कहा कि यह उन्हें जीवन भर याद रहेगा.
यह भी पढ़ें-अपराधियों को नहीं...तितलियों को 'कैद' करने की तलाश में रहता है यह पुलिसकर्मी, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम