उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

देहरादून पहुंची लद्दाख से शुरू हुई वायुसेना की वायु वीर विजेता कार रैली, सेना भर्ती के लिए कर रहे जागरूक

वायुसेना की वायु वीर विजेता कार रैली का देहरादून में भव्य स्वागत, लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक जाएंगे, सेना का जागरूकता मिशन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

VAYU VEER RALLY REACHED DEHRADUN
वायु वीर विजेता कार रैली (Photo- ETV Bharat)

देहरादून (उत्तराखंड): लद्दाख के थाईस एयरबेस से शुरू होकर 7 हजार किलोमीटर दूर नॉर्थ ईस्ट के तवांग तक भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित की गई ज्वाइंट कार रैली देहरादून पहुंची. देहरादून में वायु वीर विजेता कार रैली का भव्य स्वागत किया गया. खुद उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह इस मौके पर मौजूद रहे.

देहरादून पहुंची वायु वीर विजेता कार रैली: मंगलवार को उत्तराखंड एयरफोर्स की वायु वीर विजेता कार रैली देहरादून पहुंची. उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कार रैली का स्वागत किया. देहरादून पहुंचकर वायु वीर विजेता कार रैली देहरादून गढ़ी कैंट में मौजूद चीड़बाग शौर्य स्थल पर पहुंची. यहां उत्तराखंड वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड शौर्य स्मारक के संस्थापक तरुण विजय भी मौजूद रहे. उत्तराखंड वॉर मेमोरियल और भारतीय वायु सेवा द्वारा आयोजित किए गए संयुक्त कार्यक्रम में वायु वीर विजेता रैली के कमांडर, विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट, पर्वतारोही एवरेस्ट विजेता कर्नल अश्विनी पंवार, ग्रुप कैप्टन विनय अग्निहोत्री सहित 25 से ज्यादा एयरफोर्स के अधिकारियों को सम्मानित किया गया.

वायुसेना की वायु वीर विजेता कार रैली देहरादून पहुंची (Video- ETV Bharat)

लद्दाख से तवांग तक 7 हजार किमी की सैन्य जागरूकता रैली: आपको बता दें कि यह वायु वीर विजेता कार रैली लद्दाख थाईस से रवाना हुए जो और कई राज्यों और कई शहरों को पार करते हुए 7000 किलोमीटर दूर नॉर्थ ईस्ट में तवांग पर जाकर रैली का समापन करेगी. इस कार रैली में इंडियन एयर फोर्स और आर्मी के 52 सर्विंग ऑफिसर शामिल हैं. दरअसल इस कर रैली को कारगिल विजय दिवस के 25 साल पूरे होने के साथ-साथ भारतीय वायुसेना की 92 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजिता किया गया है. इसके जरिए विविधता में एकता का संदेश दिया जा रहा है. जिस तरह से भारत देश में अलग-अलग जाति समुदाय के लोग रहते हैं, इससे एकता का संदेश दिया जा रहा है.

लद्दाख के थाईस एयरबेस से शुरू हुई है वायु वीर विजेता कार रैली (Photo- ETV Bharat)

राज्यपाल ने बताया गर्व का क्षण: राज्यपाल ने इसे गर्व और हर्ष का विषय बताया. उन्होंने कहा कि इतनी चुनौतीपूर्ण रैली करना रोमांचित करने के साथ दृढ़ निश्चय को प्रदर्शित करता है. राज्यपाल ने कहा कि ये वायुसेना का वीरता, साहस और शौर्य और तकनीक की सटीकता का संदेश दे रही है. उन्होंने कहा कि ये हर युवा के लिए ये प्रेरणा है. राज्यपाल ने कहा कि 7 हजार किलोमीटर की वायु वीर विजेता कार रैली पूरे देश को गर्व के साथ प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि ये स्थान हमें देश के लिए समर्पित होने का संदेश देता है. उन्होंने वायु वीर विजेता कार रैली के प्रतिभागियों को शुभकामना दी.

वायु वीर विजेता कार रैली को झंडी दिखाते राज्यपाल (Photo- ETV Bharat)

ग्रुप कैप्टन दीपेश पाठक ने बताया उद्देश्य: रैली में मौजूद एयरफोर्स से ग्रुप कैप्टन दीपेश पाठक ने बताया कि वायु वीर विजेता रैली लद्दाख, श्रीनगर, जम्मू होते हुए चंडीगढ़ से आज देहरादून पहुंची है. उन्होंने बताया कि आज देहरादून विजिट के दौरान वह IMA में प्रशिक्षण ले रहे सैनिक अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे. इसके अलावा दून यूनिवर्सिटी में भी एक लेक्चर कार्यक्रम में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि युवाओं के बीच देश के प्रति सैनिकों की भूमिका और युवाओं को सेना के प्रति आकर्षित करने को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी रैली आगे आगरा होते हुए नॉर्थ ईस्ट के तवांग पर जाकर समाप्त होगी.

वायु वीर विजेता कार रैली के प्रतिभागियों को सम्मानित करते राज्यपाल (Photo- ETV Bharat)

निशंक बोले युवाओं में बढ़ेगी राष्ट्र भक्ति: कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि इस तरह की रैली और जन जागरण बेहद जरूरी है. जिस तरह से वायु सेना के तमाम वीर पूरे हिमालय क्षेत्र में 7000 किलोमीटर का मार्ग तय कर रहे हैं और इस दौरान वह युवाओं से इंटरेक्शन कर रहे हैं, निश्चित तौर से इससे युवाओं में देश की सेवा के प्रति और राष्ट्र के प्रति प्रेरणा बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details