दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 13 hours ago

Updated : 11 hours ago

ETV Bharat / bharat

भारत या पाकिस्तान किसके पास हैं ज्यादा परमाणु हथियार, जानें - India

Nuclear Weapons: स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार रूस और अमेरिका के पास पूरी दुनिया के लगभग 90 प्रतिशत परमाणु हथियार हैं.

भारत या पाकिस्तान किसके पास हैं ज्यादा परमाणु हथियार
भारत या पाकिस्तान किसके पास हैं ज्यादा परमाणु हथियार (सांकेतिक तस्वीर ANI)

नई दिल्ली: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ ईरान परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने एक रिपोर्ट में ये दावा किया था कि ईरान ने संवर्धित यूरेनियम के अपने स्टोर को परमाणु हथियार बनाने के स्तर के बेहद करीब तक बढ़ा लिया है.

ऐसे में दुनिया में एक बार फिर परमाणु बम और उसके इस्तेमाल को लेकर चर्चाएं हो रही हैं और इसके इस्तेमाल का खतरा बढ़ता जा रहा है. हाल ही सामने आई स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के नौ परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों ने 2023 में अपने परमाणु हथियारों का आधुनिकीकरण किया और डिटरेन्स पर अपनी निर्भरता को और मजबूत किया.

रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामूहिक विनाश के हथियार कार्यक्रम के निदेशक विल्फ्रेड वान ने कहा, "हमने कोल्ड वॉर के बाद से परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय संबंधों में इतनी प्रमुख भूमिका निभाते नहीं देखा है."

परमाणु हथियारों पर खर्च में वृद्धि
परमाणु हथियारों को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान (ICAN) की एक अलग रिपोर्ट से पता चला है कि नौ परमाणु-सशस्त्र राज्यों ने 2023 में अपने शस्त्रागार पर कुल मिलाकर 91.4 बिलियन डॉलर खर्च किए. 2017 में नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाले जिनेवा स्थित निरस्त्रीकरण कार्यकर्ताओं के गठबंधन ने 2022 की तुलना में परमाणु हथियारों पर वैश्विक खर्च में 10.7 बिलियन डॉलर की वृद्धि दर्ज की.

परमाणु हथियारों में बढ़े निवेश का 80 प्रतिशत हिस्सा केवल संयुक्त राज्य अमेरिका का था, जिसने 51.5 बिलियन डॉलर खर्च किए, जो सभी अन्य परमाणु-सशस्त्र देशों के संयुक्त निवेश से अधिक है. चीन दूसरा सबसे बड़ा खर्च करने वाला देश था, जिसने 11.8 बिलियन डॉलर खर्च किए और रूस शीर्ष तीन में रहा, जिसने 8.3 बिलियन डॉलर खर्च किए.

SIPRIकी रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, रूस, फ्रांस, चीन, भारत और पाकिस्तान सहित नौ परमाणु-सशस्त्र राष्ट्र अपने शस्त्रागार का आधुनिकीकरण जारी रखेंगे और नए परमाणु-एनेबल हथियार सिस्टम की तैनाती करेंगे.

चीन के पास 500 वारहेड
स्वीडिश थिंक टैंक के मुताबिक चीन का परमाणु शस्त्रागार जनवरी 2023 में 410 वॉरहेड से बढ़कर जनवरी 2024 में 500 हो गया और इसमें और वृद्धि की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तैनात किए गए वॉरहेड में से लगभग 2,100 बैलिस्टिक मिसाइलों पर हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर थे, जिनमें से ज़्यादातर रूस या अमेरिका के थे. ऐसा माना जाता है कि पहली बार चीन के भी कुछ वॉरहेड हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर हैं.

रूस और अमेरिका के पास लगभग 90 प्रतिशत परमाणु हथियार
रूस और अमेरिका के पास लगभग 90 प्रतिशत परमाणु हथियार हैं. हालांकि, अनुमान है कि रूस ने जनवरी 2023 की तुलना में ओपरेशनल फोर्स के साथ लगभग 36 अधिक वारहेड तैनात किए.

भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा परमाणु हथियार
इस साल जनवरी में भारत के पास 172 परमाणु हथियार 172 थे, जबकि पाकिस्तान के 170 थे. भारत ने 2023 में अपने परमाणु शस्त्रागार का थोड़ा विस्तार किया. साथ ही दोनों देश नए परमाणु वितरण प्रणाली विकसित कर रहे हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि एशियाई परमाणु शक्तियों में भारत, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइलों पर कई वारहेड तैनात करने की क्षमता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. यह ऐसी चीज है जो चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पास पहले से ही है.

यह भी पढ़ें- फ्लर्टिंग, फ्रेंडशिप और... जानिए कैसे काम करती हैं मोसाद की महिला एजेंट ? आसान नहीं है इनकी लाइफ

Last Updated : 11 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details