दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की सेहत को लेकर जंतर-मंतर पर 11 पार्टियां, बोली- जल्द गिरेगी तानाशाह सरकार - INDIA BLOC PROTEST

इंडिया ब्लॉक की तरफ से जंतर-मंतर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसमें 11 पार्टियों के नेता शामिल हैं. सबने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की है.

delhi news
इंडिया ब्लॉक का बड़ा प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 30, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 6:50 PM IST

इंडिया ब्लॉक का बड़ा प्रदर्शन (ETV Bharat)

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल में उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ के आरोप में मंगलवार को इंडिया गठबंधन का जंतर मंतर पर प्रदर्शन हुआ. AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुताबिक, AAP की तरफ से आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, टीएमके, सीपीएम, सीपीआई, झारखंड मुक्ति मोर्चा, एनसीपी शरद पवार गुट, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट, सीपीआईएमएल समेत अन्य पार्टी के नेता शामिल हुए.

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एनसीपी शरद पवार गुट के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भारी बहुमत से सत्ता की बागडोर जिनके हाथ में दी थी, आज उन केजरीवाल को तानाशाह सरकार ने जेल में डाल दिया है. केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों पर हमला किया. देश के अन्य राज्य अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के साथ हैं.

ज्यादा दिन नहीं चलेगी केंद्र सरकारः सपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. मुश्किल की घड़ी में आम आदमी पार्टी के नेता टूटे नहीं, जो काबिले तारीफ है. मैं संसद में संजय सिंह को हमेशा केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए देखता हूं. आम आदमी पार्टी को जब भी जैसे भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी. समाजवादी पार्टी हमेशा मदद के लिए खड़ी रहेगी.

जल्द खत्म होगा अन्यायः शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप से संजय राउत ने कहा कि मैं दिल्ली में देखा आई लव केजरीवाल, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि इंडिया लव केजरीवाल. संजय सिंह 6 महीने जेल में रहे, मैं खुद 4 महीने जेल में रहा. यह अन्याय जल्द खत्म हो जाएगा. तानाशाह सबसे डरपोक आदमी होता है. कल हमारी सरकार आएगी तो दिखाएंगे, ईडी व सीबीआई क्या होती है. यही ईडी सीबीआई उन्हें गिरफ्तार करके ले जाएगी. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सेनापति हैं. वह जेल में है और लड़ाई जारी है. उनके जेल से छूटने तक यह लड़ाई जारी रहेगी. हम सब साथ खड़े रहेंगे. केंद्र की भाजपा सरकार अल्पमत में है. बहुत जल्द सरकार गिरने वाली है और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी.

ये चुनाव चिह्न चुराने वाले लोग हैंःपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में देश की दिशा और दशा बदली. आज देश के विभिन्न राज्यों से लोग मुख्यमंत्री के पक्ष में आए हो. यह जानकर जेल में बैठे अरविंद केजरीवाल का सीना चौड़ा हो जाएगा. अभी भी संविधान को बचाना है. 240 आने के बाद भी अभी अहंकार है. भाजपा के लोग सांसद, विधायक और चुनाव चिह्न चुराते हैं. इसीलिए मैं कहता हूं कि यह देश चुराने वाले लोग हैं. हम लोग देश बचाने वाले लोग हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में मनीष सिसोदिया ने छह स्कूल बनवाए तो लोग अपने बच्चों को प्राइवेट की जगह सरकारी स्कूलों में पढ़वाने लगे. मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. सत्येंद्र जैन ने अस्पताल बनवाये तो उन्हें जेल में डाल दिया गया. अरविंद केजरीवाल ने अच्छा काम किया तो लोग उन्हें पसंद करने लगे तो उन्हें जेल में डाल दिया गया. अरविंद केजरीवाल 25 साल से डायबिटीज के मरीज है. मैं उनके साथ जहाज में भी सफर करता हूं. वह खाना खाने से पहले भी जांच करते हैं कि उनका शुगर लेवल कितना है. तमाम तकलीफों के बाद भी वह देश के लिए लड़ रहे हैं. आखिर उनका कसूर क्या है..यह कहते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रो पड़े. जुल्म की हद होती है.

11 विपक्षी पार्टियां ले रही प्रदर्शन में हिस्सा

  1. कांग्रेस
  2. समाजवादी पार्टी
  3. आम आदमी पार्टी
  4. तृणमूल कांग्रेस
  5. डीएमके
  6. जेएमएम
  7. शिव सेना (UBT)
  8. एनसीपी (Sharad Pawar)
  9. सीपीआई
  10. सीपीआई एम
  11. आरजेडी

आम आदमी और समाजवादी लोग नहीं डर रहे:सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इससे पहले भी हम लोगों ने अरविंद केजरीवाल के पक्ष में एक बड़ी सभा की थी. उस समय मैंने कहा था कि एक मुख्यमंत्री जो जनता के लिए काम कर रहा है. उसको भाजपा ने अपने स्वार्थ के लिए जेल में डाल दिया. लोकतंत्र में जनता के पास सबसे बड़ी ताकत है. भाजपा के लोग कहते थे अबकी बार 400 पार, लेकिन जनता ने जवाब दिया है. उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में भाजपा के सांसद हारे हैं. उन्हें यह संदेश समझना चाहिए कि जनता उनके खिलाफ है. अरविंद केजरीवाल जेल चले गए, लेकिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल कम नहीं हुआ. आज भी एक-एक कार्यकर्ता उनकी रिहाई के लिए लड़ाई लड़ रहा है. आम आदमी और समाजवादी लोग नहीं डर रहे हैं. जेल में बंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की चिंता हम सभी को है. उनके खिलाफ जितने भी मुकदमे हैं सब खत्म होने चाहिए, उन्हें रिहा किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कई ऐसी संस्थाएं हैं जो पॉलिटिकली लोगों को बदनाम करने के लिए काम करती रहती हैं. ऐसी संस्थाओं को खत्म किया जाना चाहिए. भाजपा का पता नहीं कौन सा संविधान है, जिसमें झूठे केस में लोगों को फंसा देते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इस संघर्ष में समाजवादी पार्टी के लोग आम आदमी पार्टी के साथ खड़े हैं. सुनीता केजरीवाल यह संघर्ष की लड़ाई लड़ रही है, हम उनके साथ खड़े हैं. देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं. एक दिन अरविंद केजरीवाल हमारे बीच जाकर बैठेंगे. जितने भी नेताओं पर झूठे मुकदमे लगे हैं वह सब खत्म होंगे.

केजरीवाल को षड्यंत्र के तहत जेल में डाला गया: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को एक गहरी षड्यंत्र के तहत जेल में डाला गया है. सिर्फ एक बयान के ऊपर बिना किसी सबूत के उन्हें जेल में डाल दिया गया है. अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने के बाद सीबीआई से गिरफ्तार करवा लिया गया. मकसद सिर्फ इतना है कि अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना है, उन्हें बाहर नहीं निकलने देना है. अरविंद केजरीवाल को डायबिटीज है. जब वह जेल गए तो उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई. इसके लिए उन्हें कोर्ट जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें:राजेंद्र नगर हादसे पर चीफ सेक्रेटरी ने सरकार को सौंपी अंतर‍िम र‍िपोर्ट, जान‍िए- मज‍िस्‍ट्रेट जांच में क्‍या आया सामने

Last Updated : Jul 30, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details