कोलकाता :टीएमसी ने दावा किया है कि आयकर विभाग की टीम ने तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव और सीएम ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली, हालांकि अधिकारियों को खाली हाथ लौटना पड़ा. इस मामले पर अभिषेक ने चुटकी ली है. कल उनका तमलुक में चुनाव प्रचार के लिए जाने का कार्यक्रम है. उस अभियान से पहले आज बेहाला फ्लाइंग क्लब में अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर का ट्रायल चल रहा था. उसी दौरान आयकर अधिकारियों ने इसकी जांच की.
तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि काफी देर तक हेलिकॉप्टर की तलाशी लेने के बाद भी उसमें से कुछ नहीं मिला. अभिषेक ने 'एक्स' हैंडल पर इस घटना का मजाक उड़ाया है.
तृणमूल सूत्रों के मुताबिक न सिर्फ अभिषेक के हेलीकॉप्टर की बल्कि उस वक्त वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों की भी तलाशी ली गई. यह भी बताया गया है कि ट्रायल रन के दौरान कोलकाता से हल्दिया जा रहे हेलिकॉप्टर पर आपत्ति जताई गई थी.
तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि उस वक्त पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराने की कोशिश की गई थी, लेकिन आयकर अधिकारियों ने वीडियो डिलीट कर दिया. पूरे मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस नाराज है. इस पर खुद अभिषेक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी उनकी पार्टी से डरकर ऐसे कदम उठा रही है. और केंद्रीय संस्थाएं उनके लिए काम कर रही हैं.