बहराइच : कोतवाली नगर के एक मोहल्ले में रविवार की सुबह सौतले पिता ने चाकू ने बेटी और बेटे पर हमला कर दिया. उसने दोनों की गर्दन पर चाकू से कई वार किए. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी समेत कई अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
कोतवाल मनोज कुमार पांडे ने बताया कि इलाके के मोहल्ला वजीरबाग निवासी पिंकी सफाई कर्मी हैं. 8 साल पहले पिंकी के पति की मौत हो गई थी. इसके बाद पिंकी ने जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला मीरगंज निवासी संतोष पुत्र बंशीलाल से दूसरी शादी की. संतोष भी संविदा सफाईकर्मी है. पिंकी को पहले पति से तीन बच्चे हैं.
रविवार की सुबह आठ बजे पिंकी नगर पालिका में ड्यूटी के लिए चली गई. उसके सभी बच्चे और पति घर पर ही थे. सुबह नौ बजे संतोष ने अपनी सौतेली बेटी रिया उर्फ तानी (15) और बेटे पूरन वाल्मीकि पर चाकू से उनकी गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े. हमले के बाद संतोष ने खुद की भी गर्दन पर वार किए.
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. दोनों को आनन फानन में सुबह 9.25 बजे महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की टीम ने इलाज शुरू किया. इस दौरान सुबह 11 बजे हालत ज्यादा गंभीर होने पर रिया की मौत हो गई. किशोरी के मामा रवि का कहना है कि यह पारिवारिक मामला है. संतोष ने हमला क्यों किया यह स्पष्ट नहीं है.