ETV Bharat / bharat

योगी सरकार का सबसे बड़ा एनकाउंटर; शामली में UP STF ने एक साथ 4 बदमाशों को किया ढेर, कई राउंड फायरिंग में इंस्पेक्टर भी घायल - UP STF KILLED 4 CRIMINALS

झिंझाना में कार से जा रहे बदमाशों को एसटीएफ ने घेरा, मारे गए एक बदमाश पर था एक लाख रुपये का इनाम.

मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर.
मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 7:42 AM IST

शामली : यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने सोमवार की रात 4 कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. ये सभी बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के थे. इनमें से एक बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम भी था. STF टीम और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई. उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.

मुठभेड़ के बाद जांच-पड़ताल करती पुलिस. (Video Credit; ETV Bharat)

शामली के झिंझाना इलाके में यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट टीम की सोमवार की देर रात करीब 2 बजे मुस्तफा कग्गा गैंग के कुख्यात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. कार सवार बदमाशों को टीम ने घेरा तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी. टीम और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें गैंग का मुख्य सदस्य एक लाख का इनामी अरशद समेत उसके 3 साथी सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश और एक अन्य अपराधी ढेर हो गए. सभी एक ही गैंग के लिए अपराध करते थे.

वहीं फायरिंग के दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लग गई. उन्हें गंभीर हालत में करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में यहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

जांच करती टीम.
जांच करती टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)

गैंग का मुख्य सरगना अरशद सहारनपुर जिले के थाना गंगोह के बाहडी माजरा गांव का रहने वाला था. वह कई मामलों में वांछित था. उस पर कई संगीन मुकदमे दर्ज थे. इनमें हत्या, डकैती, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. एसटीएफ के मुताबिक अरशद पर सहारनपुर के बेहट में डकैती और लूट के कई मामले दर्ज हैं. थाना गंगोह में हत्या और हत्या के प्रयास, थाना नानौता में डकैती, थाना रामपुर मनिहारन में भी हत्या के मुकदमे दर्ज हैं.

मुजफ्फरनगर और शामली के भी कई थानों में अरशद के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. इनके अलावा उसके खिलाफ हरियाणा के पानीपत जिले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज है. अरशद पर सहारनपुर के एडीजी जोन की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. टीम को मौके से कई हथियार भी मिले हैं.

बदमाशों के पास से बरामद हथियार.
बदमाशों के पास से बरामद हथियार. (Photo Credit; ETV Bharat)

एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. अरशद जैसे कुख्यात अपराधी के खात्मे से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों का शामली में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौरान साढ़े सात वर्षों में पहली बार एसटीएफ ने एक साथ 4 अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया है. यह योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर है.

यह भी पढ़ें : नोएडा STF और मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को पकड़ा, पैर में मारी गोली

शामली : यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने सोमवार की रात 4 कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. ये सभी बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के थे. इनमें से एक बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम भी था. STF टीम और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई. उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.

मुठभेड़ के बाद जांच-पड़ताल करती पुलिस. (Video Credit; ETV Bharat)

शामली के झिंझाना इलाके में यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट टीम की सोमवार की देर रात करीब 2 बजे मुस्तफा कग्गा गैंग के कुख्यात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. कार सवार बदमाशों को टीम ने घेरा तो उन्होंने फायरिंग करनी शुरू कर दी. टीम और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें गैंग का मुख्य सदस्य एक लाख का इनामी अरशद समेत उसके 3 साथी सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश और एक अन्य अपराधी ढेर हो गए. सभी एक ही गैंग के लिए अपराध करते थे.

वहीं फायरिंग के दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को भी गोली लग गई. उन्हें गंभीर हालत में करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में यहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर है, लेकिन फिलहाल स्थिर बनी हुई है.

जांच करती टीम.
जांच करती टीम. (Photo Credit; ETV Bharat)

गैंग का मुख्य सरगना अरशद सहारनपुर जिले के थाना गंगोह के बाहडी माजरा गांव का रहने वाला था. वह कई मामलों में वांछित था. उस पर कई संगीन मुकदमे दर्ज थे. इनमें हत्या, डकैती, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. एसटीएफ के मुताबिक अरशद पर सहारनपुर के बेहट में डकैती और लूट के कई मामले दर्ज हैं. थाना गंगोह में हत्या और हत्या के प्रयास, थाना नानौता में डकैती, थाना रामपुर मनिहारन में भी हत्या के मुकदमे दर्ज हैं.

मुजफ्फरनगर और शामली के भी कई थानों में अरशद के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. इनके अलावा उसके खिलाफ हरियाणा के पानीपत जिले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज है. अरशद पर सहारनपुर के एडीजी जोन की ओर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. टीम को मौके से कई हथियार भी मिले हैं.

बदमाशों के पास से बरामद हथियार.
बदमाशों के पास से बरामद हथियार. (Photo Credit; ETV Bharat)

एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. अरशद जैसे कुख्यात अपराधी के खात्मे से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों का शामली में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौरान साढ़े सात वर्षों में पहली बार एसटीएफ ने एक साथ 4 अपराधियों को मुठभेड़ में ढेर किया है. यह योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर है.

यह भी पढ़ें : नोएडा STF और मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को पकड़ा, पैर में मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.