हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"3 महीने के अंदर वन नेशन-वन इलेक्शन बिल आ रहा है", हरियाणा में राजनाथ सिंह का बड़ा बयान - Rajnath Singh in Charkhi Dadri - RAJNATH SINGH IN CHARKHI DADRI

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत चरखी दादरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि मोदी सरकार तीन माह के अंदर वन नेशन, वन इलेक्शन का बिल ला रही है.

RAJNATH SINGH IN CHARKHI DADRI
चरखी दादरी में राजनाथ सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 30, 2024, 10:16 PM IST

चरखी दादरी: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद तीन माह के अंदर भाजपा एक देश-एक चुनाव बिल लाएगी. इससे बार-बार चुनाव में होने वाली फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी. सोमवार को राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार अभियान के तहत स्टार प्रचारक के रूप में चरखी दादरी जिले के बौंद कलां गांव पहुंचे. मंच से उन्होंने कांग्रेस नेताओं समेत आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. साथ ही भाजपा के प्रत्याशी सुनील सांगवान के सेना में बेटा-बेटी होने पर पीठ भी थपथपाई.

राहुल गांधी पर किया कटाक्ष : राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस के पांव पड़े, वहां-वहां बंटाधार हो गया. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वहां कर्मचारियों के वेतन के लाले पड़े हैं. इसी प्रकार कर्नाटक में भी कांग्रेस के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस का साहिबजादा विदेशों में देश के मान-सम्मान का धूमिल कर रहा है. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि जहां तक मैं समझता हूं इस पार्टी की हरियाणा में हैसियत नहीं बन सकती.

चरखी दादरी में राजनाथ सिंह (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :रोहतक पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'कांग्रेस एक परिवार की पार्टी, तीसरी बार हरियाणा में खिलेगा कमल' - Haryana assembly elections

कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पार्टी :उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सहित देशभर के युवाओं की ताकत के बूते आज देश की सेना मजबूत है और ऐसी ताकत के खिलाफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई भ्रष्टाचार करता है तो सख्त कार्रवाई की जाती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी है.
कुमारी सैलजा पर ये बोले राजनाथ : उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने जितना निवेश किया, आज तक किसी पार्टी ने नहीं किया. कांग्रेस में एक महिला नेत्री की इज्जत उछाली जाती है. महिला नेत्री की जुबां जरूर बोल रही है, लेकिन उनका दिल नहीं बोल रहा.

इसे भी पढ़ें :अंबाला में राहुल और प्रियंका का कांग्रेस पर करारा वार, राहुल बोले बीजेपी के राज में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है तो प्रियंका बोली संविधान बदलने वाले को बदल डालिए - HARYANA ASSEMBLY ELECTION

आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा : आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आरक्षण की व्यवस्था संवैधानिक है, भाजपा सरकार में आरक्षण खत्म नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दादरी की जनता ने तय कर लिया कि सुनील सांगवान की रिकार्ड जीत होगी. ये ऐसे अफसर से नेता बने हैं जिनके बेटा-बेटी सेना में देश की रक्षा कर रहे हैं. इससे बड़ी देश के लिए गौरव की औ क्या बात हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details