राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

अलवर में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, तीन घंटे में रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला - Child fell into borewell - CHILD FELL INTO BOREWELL

राजस्थान के अलवर में बोरवेल में गिरे एक 5 साल का मासूम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पैर फिसल जाने के कारण मासूम बोरवेल में गिर गया था. स्थानीय प्रशासन और बाहर से बुलाई गई रेस्क्यू टीम की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया.

CHILD FELL INTO BOREWELL
अलवर में 5 साल का मासूम बोरवेल में गिरा (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 1:16 PM IST

Updated : May 28, 2024, 2:25 PM IST

बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ के कनवाड़ा मोड़ इलाके में एक पांच साल का मासूम के बोरवेल में गिर जाने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. बच्चे के रेस्क्यू के लिए जयपुर से टीम बुलाई गई. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आखिर बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, यहां बोरिंग का काम किया जा रहा था. इस दौरान खीरी में बच्चे का पैर फिसल गया और मासूम उस खीरी में करीब 30 फीट पर जाकर अटक गया था. सूचना पर एसडीएम महोकम सिंह, डीएसपी कैलाश जिंदल सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-गंगापुर सिटी में बोरवेल में गिरी महिला का 120 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू, निकाला गया शव

जेसीबी की सहायता से की जा रही खुदाई :उपखंड अधिकारी ने बताया की बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना लगते ही हम लोग मौके पर पहुंचे है. जेसीबी की मदद से बोरिंग के पास से खुदाई की गई. बच्चा करीब 30 फीट की गहराई पर अटका हुआ है. साथ ही बच्चे को पानी की बोतल भी दी गई थी. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना लगते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.

लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी महोहम सिंह ने बताया कि कलवाड़ी मोड पर एक बोरवेल खुदाई का काम चल रहा था. जिस पर घर के बच्चे नहा रहे थे. इस दौरान मासूम का पैर फिसल गया और कुएं और बोरवेल के बीच बनी जीरी में 30 फीट पर जाकर बच्चा अटक गया था, जिसके बाद प्रशासन के द्वारा जेसीबी की सहायता से कुएं में हॉल कर बोरवेल के पास से खुदाई कर बच्चों को निकालने का रेस्क्यू शुरू किया और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसके लिए जयपुर से टीम को बुलाया गया था.

Last Updated : May 28, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details