नई दिल्ली:भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को 17 से 20 अप्रैल के दौरान ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी कोंकण, कच्छ-सौराष्ट्र और तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में लू की भविष्यवाणी जारी की है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण, आईएमडी ने 18-21 अप्रैल, 2024 के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने यह भी अनुमान लगाया है कि 18-20 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. वहीं, 19 और 21 को पूर्वी राजस्थान और 18, 19 और 21 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
इसके अलावा IMD के द्वारा बुधवार को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसमें कहा गया है कि असन, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बिजली, गरज के साथ व्यापक रूप से मध्यम वर्षा हो सकती है.