कूचबिहार (बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और टीएमसी कार्यकर्ताओं को गुंडा करार दिया. पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि चुनाव के दिन सुबह-सुबह मतदान करने के लिए जाएं. अगर तृणमूल के गुंडे रोकने की कोशिश करें, तो उनसे सख्ती से निपटें. पीएम ने कहा, चुनाव आयोग इस बार अधिक सतर्क और सक्रिय है. आपका हर एक वोट मायने रखता है.
उत्तर बंगाल में गुरुवार को काफी हलचल रही. प्रधानमंत्री मोदी की सभा से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कूचबिहार में चुनावी रैलियां कीं. पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में सीएम ममता पर तंज कसा. उन्होंने कहा, मैंने 2019 में यहां एक जनसभा की थी. ममता ने एक मंच तैयार किया था, ताकि ज्यादा लोग मुझे न सुन सकें. आज ऐसा कुछ नहीं किया गया है. बंगाल सरकार को धन्यवाद. मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अब देश को विकसित बनाने का समय आ गया है. भारत विकसित होगा तो बंगाल भी विकसित होगा. पीएम मोदी ने मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करते समय विकसित भारत संकल्प को ध्यान में रखकर वोट करने का आग्रह किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनाने की बात कही. उन्होंने कहा, हम भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए नई दिल्ली में एक मजबूत सरकार चाहते हैं. देश की जनता को पता है कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र में मजबूत सरकार है. हमें इस बार भी एक मजबूत सरकार बनानी है.