नई दिल्ली:आधार आज सबसे अहम डॉक्यूमेंट बन गया है. इसका इस्तेमाल लगभग सभी सरकारी काम के लिए किया जाता है. आज के समय में सिम खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट ओपन करने तक आधार की जरूरत पड़ती है.
आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जिसमें आईडेंटिफिकेशन के लिए 12 अंकों की स्पेसिफिक संख्या होती है. इतना ही नहीं देश प्रत्येक नागरिक को इस दस्तावेज को बनाना अनिवार्य है. ऐसे में इसके गलत इस्तेमाल का डर बना रहता है.
बढ़ रहे फ्रॉड और धोखधड़ी के मामले
दरअसल, आजकल लोगों के साथ कई तरह स्कैम, फ्रॉड और धोखधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोग अपना आधार नंबर किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करने में डरते हैं. उन्हें लगता है कि अगर उनका आधार नंबर किसी शख्स को पता चल गया तो वह उनका बैंक अकाउंट खाली कर देगा.
सिर्फ आधार नबंर जानकर अकाउंट खाली कर सकता है स्कैमर?
ऐसे में अगर आपको भी यह ही डर लगता है कि कोई शख्स सिर्फ आपका आधार नंबर जानकर आपके बैंक अकांउट से पैसा निकाल सकता है तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सिर्फ आपका आधार नंबर जानकर आपके आधार नंबर या आधार से जुड़े बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता.