नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कहना है कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो पूर्वांचलियों को महत्वपूर्ण भूमिका दी जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, भाजपा आम आदमी पार्टी की कोई नकल नहीं कर रही है, बल्कि महिलाओं के लिए पार्टी कई राज्यों में पहले से ही महिला कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.
भाजपा का दावा है कि, जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है, उसका बदला चुनाव में पूर्वांचल के लोग उनसे लेंगे. मुफ्त योजनाओं पर भाजपा का कहना है कि, पार्टी ने जो कहा है वो पूरी करके दिखाएंगे.
मुफ्त योजनाओं पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल की पार्टी का कहना है कि, बीजेपी आप का नकल कर रही है. जबकि भाजपा का कहना है कि, ऐसी योजनाएं भाजपा शासित दूसरे राज्यों में पहले से चल रहीं हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में महिलाओं को पैसे देने के वायदे किए मगर वहां महिलाओं को एक रुपए नहीं दिए गए. अब दोबारा दिल्ली में आम आदमी पार्टी वायदे किए जा रही है, जो सारे झूठे हैं.