दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IAS धर्मेंद्र बने दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी, नरेश कुमार की लेंगे जगह - new chief secretary of delhi - NEW CHIEF SECRETARY OF DELHI

New chief secretary of Delhi: दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी के रूप में आईएएस धर्मेंद्र को नियुक्त किया गया है. आईएएस नरेश कुमार का आज 31 अगस्त को कार्यकाल खत्म हो रहा है. आईएएस धर्मेंद्र उन्हीं की जगह लेंगे.

आईएएस धर्मेंद्र
आईएएस धर्मेंद्र (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2024, 12:14 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 1:40 PM IST

नई दिल्ली:1989 कैडर के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र को दिल्ली का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. अप्रैल 2022 से वो अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं. वो चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार से पदभार ग्रहण करेंगे. बता दें कि नरेश कुमार का दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के रूप में दो बार कार्यकाल बढ़ाया गया. उनका कार्यकाल 31 अगस्त आज शनिवार को समाप्त हो रहा है.

कौन हैं आईएएस धर्मेंद्र:दिल्ली के नए चीफ सेक्रेटरी की दौड़ में सबसे आगे निकलने वाले अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव धर्मेंद्र बीटेक (सिविल इंजीनियर) हैं. अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी बनाए जाने से पहले वह काफी समय तक एनडीएमसी के चेयरपर्सन भी रहे हैं. इसके बाद उनको गृह मंत्रालय के आदेश पर अप्रैल 2022 में अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी की ज‍िम्‍मेदारी दी गई थी. वहीं शुक्रवार को यह बात करीब-करीब पक्की हो गई थी कि आईएएस धर्मेंद्र को ही दिल्ली के नए सीएस के रूप में नियुक्त किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-IAS धर्मेंद्र को म‍िल सकती है द‍िल्‍ली के नए चीफ सेक्रेटरी की कमान!, नाम का ऐलान जल्द, जान‍िए इनके बारे में

आईएएस धर्मेंद्र दिल्ली सरकार के तमाम विभागों में खास जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वह दिल्ली सरकार के रेवेन्यू विभाग में बतौर डिविजनल कमिश्नर सह सच‍िव के अलावा अर्बन डेवलपमेंट के साथ दिल्ली नगर निगम में भी अलग-अलग जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. इस दौरान वह केंद्र सरकार के भी अलग-अलग मंत्रालय/विभागों में बतौर जॉइंट सेक्रेटरी आदि के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं.

यह भी पढ़ें-आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ CM केजरीवाल को भेजी सप्लीमेंट्री रिपोर्ट, पहली रिपोर्ट को LG ने किया था खारिज

Last Updated : Aug 31, 2024, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details