दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश में भी काम करती है मोदी की गारंटी, ईरान से जल्द भारतीयों को रिहा कराया जाएगा: जयशंकर - jaishankar on indians trap in iran

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत को हाल ही में ईरान द्वारा जब्त किए गए मालवाहक जहाज पर सवार 17 भारतीय चालक दल के सदस्यों की रिहाई की उम्मीद है. जयशंकर बेंगलुरु में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.

External Affairs Minister Jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 7:29 PM IST

बेंगलुरु: विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध और इंडो-पैसिफिक संकट समेत वैश्विक स्तर पर सामने आए सभी मुद्दों को संभाला है. ईरान-इजराइल युद्ध एक संवेदनशील मुद्दा है. हम पहले ही दो देशों से बात कर चुके हैं. भारतीयों को जल्द से जल्द रिहा होने को लेकर आशान्वित हैं. दरअसल ईरानी सेना ने शनिवार को होर्मुज जलडमरूमध्य के पास एक मालवाहक जहाज जब्त कर लिया था, जिसमें 17 भारतीय थे.

बेंगलुरु के मल्लेश्वर में राज्य भाजपा चुनाव मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'भारतीय जहाज ईरान के कब्जे में है. देश ही नहीं विदेश में भी मोदी गारंटी है. कल मैंने ईरान सरकार से हमारे भारतीयों की रिहाई के बारे में बात की.'

जयशंकर ने कहा कि 'इस संबंध में सकारात्मक बातचीत हुई है, हमारे विदेश विभाग के अधिकारियों ने उन भारतीयों से मुलाकात की है जो ईरान की हिरासत में हैं. यह हमारे लिए राहत की बात है, हमें उम्मीद है कि ईरान जल्द से जल्द भारतीयों को रिहा कर देगा.'

अमेरिका में मौतों पर ये बोले जयशंकर: मंत्री जयशंकर ने अमेरिका में भारतीय छात्रों की सिलसिलेवार संदिग्ध मौतों पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'इससे हमें बड़ी चिंता हुई है. यह सरकार के लिए बेहद चिंताजनक है. उन छात्रों के परिवारों पर इस रूप में विपत्ति आई है, मैं मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं उनके परिवारों के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहूंगा.' उन्होंने कहा कि 'हमारे विदेश मंत्रालय और दूतावास ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है, अमेरिका में कई कारणों से भारतीय छात्रों की मौत हो रही है, दूतावास के अधिकारियों को नए छात्रों के वहां जाने पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. अमेरिका में छात्रों के जीवन की रक्षा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और सरकार ने इस पर ध्यान दिया है.'

मंत्री ने बताया, बेंगलुरु में अमेरिकी दूतावास के निर्माण की मांग को देखते हुए काफी प्रयास किए गए हैं. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खोलने पर काम चल रहा है. यह यथाशीघ्र होगा.

उन्होंने चुनाव लड़ने पर कहा, 'इस लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु समेत देश के कई राज्यों से मेरे चुनाव लड़ने की संभावना को लेकर खबरें छपी थीं. लेकिन मैं केवल वही कर रहा हूं जो हाई कॉमन्स ने मुझसे करने को कहा है, पूरे देश का दौरा करने के लिए. इसलिए मैं ऐसा कर रहा हूं, इस विश्वास के साथ कि मुझसे बेहतर उम्मीदवारों ने बेंगलुरु से चुनाव लड़ा है.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'दस साल पहले देश की अर्थव्यवस्था खराब थी. आज देश की अर्थव्यवस्था आदर्श है. हमारी सरकार ने सभी वर्गों के विकास पर जोर दिया है. पिछले दस सालों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से मुक्ति मिली है, कल बीजेपी का संकल्प पत्र जारी हुआ, इसमें अगले पांच साल के वादे हैं. हमारी दस साल की उपलब्धि लोगों के सामने है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Apr 15, 2024, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details