दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एग्जिट पोल को सीरियसली नहीं लेता, इस पर समय खर्च करना बेकार : शशि थरूर - SHASHI THAROOR on exit polls

Shashi Tharoor on exit polls : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है. थरूर ने कहा कि वह इसे गंभीरता से नहीं लेते. थरूर ने कहा कि बेहतर होगा कि 4 जून तक का इंतजार किया जाए.

Shashi Tharoor
शशि थरूर (ANI File Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 9:52 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि वह एग्जिट पोल को सीरियसली नहीं लेते हैं. तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि, 'मैं इन एग्जिट पोल को ज्यादा गंभीरता से नहीं ले सकता. पिछले साल, एग्जिट पोल में हमें छत्तीसगढ़ जीतते हुए दिखाया गया था, लेकिन जब वोटों की गिनती हुई तो हम हार गए थे. मेरा मानना ​​है कि केरल के लोगों ने 26 अप्रैल को मतदान किया, वे पहले ही कई हफ्तों तक इंतजार कर चुके हैं, वे 2 दिन और इंतजार कर सकते हैं... कुछ आंकड़े इतने दूरदर्शी हैं और इस पर विश्वास करना मुश्किल है. बेहतर होगा कि हम 4 जून तक इंतजार करें.'

गौरतलब है कि थरूर तिरुवनंतपुरम से चौथी बार सांसद बनने की कोशिश कर रहे हैं. शनिवार को जारी हुए एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि केरल में 'कमल' खिलेगा. भाजपा तटीय राज्य में एक से तीन संसदीय सीटें जीत सकती है. टाइम्स नाउ ईटीजी सर्वे से पता चला है कि त्रिशूर लोकसभा उम्मीदवार सुरेश गोपी जीत दर्ज कर सकते हैं.

एग्जिट पोल में ये अनुमान :सर्वे में यह भी अनुमान लगाया गया है कि भाजपा को एक सीट, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ वाम दल को चार सीटें जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ 14 से 15 सीटें जीत सकती है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने अनुमान लगाया है कि बीजेपी दो से तीन सीटें जीतेगी और यह भी कहा है कि राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर तीन बार के मौजूदा कांग्रेस सदस्य शशि थरूर को मुश्किल में डाल सकते हैं.

एबीपी-सी-वोटर ने भी बीजेपी को एक से तीन सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. सबसे बड़ा झटका एबीपी सी-वोटर से आया है, जिसने अनुमान लगाया है कि विजयन के नेतृत्व वाला वाम दल एक भी सीट नहीं जीतेगा, जबकि इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने वामपंथियों के लिए शून्य से एक सीट का अनुमान लगाया है. हालांकि, सभी एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ कम से कम 14 सीटें जीतेगी और 19 सीटें जीत सकती है.

ये भी पढ़ें

कई एग्जिट पोल में अच्छी स्थिति में है कांग्रेस, उम्मीद करते हैं सरकार बनाएंगे : सलमान खुर्शीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details