हैदराबाद पुलिस ने पांच ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, 35 लाख की कोकीन बरामद - Drug Trafficking in Telangana
तेलंगाना में हैदराबाद पुलिस ने एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पांच ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि इन तस्करों को पास से करीब 35 लाख की कीमत की कोकीन बरामद हुई है. पुलिस अन्य दो तस्करों की तलाश कर रही है.
हैदराबाद पुलिस ने ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार (फोटो - ETV Bharat Telangana)
हैदराबाद:तेलंगाना में हैदराबाद के राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी की है. डीसीपी श्रीनिवास ने गाचीबोवली स्थित साइबराबाद सीपी ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में एक ड्रग गिरोह को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी ने बताया कि इस मामले में सोमवार दोपहर को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. इसके पास से करीब 35 लाख की कीमत की 199 ग्राम कोकीन जब्त की गई है. ड्रग गिरोह के आरोपियों से दो पासपोर्ट, 10 मोबाइल और 2 बाइक जब्त की गई हैं.
गिरफ्तार लोगों की पहचान ओनौहा ब्लेसिंग (पश्चिम अफ्रीका), अजीज नोहीम, अल्लाम सत्य वेंकट गौतम, सनाबोइना वरुण कुमार और मोहम्मद महबूब शरीफ के तौर पर हुई है. पुलिस ने कहा कि दो अन्य ड्रग सप्लायर फरार हो गए. डीसीपी ने कहा कि 'ड्रग्स लाने वाले पांच लोगों में से दो नाइजीरियाई थे.'
उन्होंने कहा कि 'हमने ओनोहा ब्लेसिंग और अजीज नोहिम, वेंकट गौतम, वरुण कुमार और मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार किया है. फरार दोनों तस्करों के बारे में जानकारी देने पर 2 लाख रुपये का इनाम रखा गया है.' राज्य में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के निर्देश पर पुलिस नशीले पदार्थों के स्रोत का पता लगाने के लिए सघन जांच कर रही है.
ऑपरेशन के जरिए मास्टरमाइंड को सामने लाने की कोशिश की गई. अंतरराज्यीय गिरोहों को पकड़ने के लिए जाने वाले पुलिस के जवानों को हथियार रखने के निर्देश दिए गए हैं. टीजीएनएबी के अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि वे शांति और सुरक्षा को बाधित करने समेत लाखों युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने वाले ड्रग तस्करों को नहीं बख्शेंगे.