national

बीवी पर बेवफाई का शक...पति ने कर डाली हत्या...पंखे पर लटका दी लाश - Husband Killed wife in Gurugram

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 12, 2024, 11:00 PM IST

Husband killed his wife and hung her body on the fan in Gurugram : हरियाणा के गुरुग्राम में एक पति ने बेवफाई के शक में अपनी बीवी की हत्या कर डाली और उसे सुसाइड दिखाने की कोशिश की लेकिन गुनाह कभी छुपता नहीं और पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया.

Husband killed his wife and hung her body on the fan in Gurugram of Haryana
गुरुग्राम में पत्नी की हत्या कर शव पंखे से लटकाया (ETV BHARAT)

गुरुग्राम :हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश पंखे पर लटका डाली. पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपी पति को धर दबोचा.

महिला की मिली थी लाश :दरअसल पुलिस को ख़बर मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना एरिया की इंद्रा आवास कॉलोनी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस को सतीश कुमार और उसके दो बच्चे मौके पर मौजूद मिले. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि मामला संदिग्ध है और पुलिस ने मृतका के भाई से शिकायत लेकर मामले की पूरी जांच की.

बेवफाई के शक में हत्या :मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की 12 साल पहले आरोपी सतीश से शादी हुई थी और दोनों इंद्रा कॉलोनी में रहते थे. इस दौरान पति-पत्नी में अकसर झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने जांच कर जब सतीश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात को कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके चलते उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली और लाश को पंखे पर लटका दिया. इसके बाद उसने आत्महत्या की ख़बर पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details