गुरुग्राम :हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश पंखे पर लटका डाली. पुलिस की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपी पति को धर दबोचा.
महिला की मिली थी लाश :दरअसल पुलिस को ख़बर मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर-40 थाना एरिया की इंद्रा आवास कॉलोनी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस को सतीश कुमार और उसके दो बच्चे मौके पर मौजूद मिले. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि मामला संदिग्ध है और पुलिस ने मृतका के भाई से शिकायत लेकर मामले की पूरी जांच की.
बेवफाई के शक में हत्या :मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की 12 साल पहले आरोपी सतीश से शादी हुई थी और दोनों इंद्रा कॉलोनी में रहते थे. इस दौरान पति-पत्नी में अकसर झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने जांच कर जब सतीश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात को कबूल कर लिया जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके चलते उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली और लाश को पंखे पर लटका दिया. इसके बाद उसने आत्महत्या की ख़बर पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ में जुटी है.