पुरी: ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा विश्व प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा के दौरान दिखाई विनम्रता ने लोगों का दिल जीत लिया. हुआ यूं कि बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक रविवार को भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की रथ यात्रा देखने पुरी पहुंचे. इस दौरान पटनायक गणमान्य व्यक्तियों के लिए बनाए गए मंच के पास गए और मंच पर मौजूद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास, मुख्यमंत्री मोहन माझी, उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और पार्वती परिदा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का अभिवादन किया.
इस विनम्र भाव-भंगिमा से पटनायक ने लोगों का दिल जीत लिया, क्योंकि एक दिन ऐसा भी था जब वे राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर रथ यात्रा के दौरान पुरी आते थे और भव्य उत्सव का गवाह बनते थे. लेकिन चूंकि अब वे सत्ता में नहीं हैं, इसलिए पटनायक ने मंच के नीचे बैठकर मंच पर मौजूद गणमान्य लोगों का अभिवादन करना पसंद किया. हालांकि, पूर्व सीएम को देखते ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंच से नीचे उतरे और पटनायक से मंच साझा करने का अनुरोध किया. इस पर पटनायक भी सहमत हो गए और मंच के ऊपर चले गए और उन्हें राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री के बीच एक कुर्सी की पेशकश की गई.