गोपालगंजःदोस्त के कारण मानव तस्करी के शिकार शुभम कुमार शायद ही अब दोस्ती जैसे रिश्ते पर विश्वास कर पाएंगे. कंबोडिया से लौटे शुभम कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने गए थे, लेकिन वहां अपने ही देश के लोगों से साइबर फ्रॉड कराना पड़ रहा था. मना करने पर मेढ़क वाला कमरे भूखे-प्यासे बंद रखा. इलेक्ट्रिक शॉर्ट देकर टॉर्चर भी किया, किसी तरह वहां से अपना वतन लौटे. ईटीवी भारत से बातचीत में उसने अपना दर्द बयां किया.
केस दर्ज कराने के बाद एक्शन में एनआईएः गोपालगंज के शुभम कुमार ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया. इसके बाद एनआईए एक्शन में है. घुरुवार को एजेंसी ने 6 राज्य के 22 जगहों पर रेड मारी जिसमें मानव तस्करी, साइबर क्राइम और फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ. गुरुवार को बिहार के गोपालगंज के 5 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी हुई. इस कार्रवाई में 36 लाख व अन्य कागजात जब्त जब्च किए गए. कई ट्रेवल एजेंसी और घरों में छापेमारी की जिसमें कई खुलासे सामने आए हैं.
शुभम कुमार मानव तस्करी के शिकार: 28 वर्षीय शुभम कुमार हथुआ थाना के रहने वाले हैं. इनके पिता वीरेंद्र शर्मा का निधन हो चुका है. घर की सारी जिम्मेदारी इन्हें के ऊपर है. बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे थे कि इनके दोस्त ने कंबोडिया जाने का आईडिया दिया. कहा कि वहां कंप्यूटर ऑपरेटर का काम मिल जाएगा और सैलरी भी अच्छी रहेगी.
"हथुआ बाजार में मीरगंज के कवलहाता गांव निवासी अशोक सिंह के मकान में मौसा दुर्गेश कुमार शर्मा का कपड़े की दुकान है. वहां आना-जाना होता था. वहीं, अशोक सिंह के बेटा अर्जुन सिंह से दोस्ती हुई. अर्जुन सिंह ने 29 नवंबर 2023 को फोन कर कहा कि मेरे पिता विदेश भेजने के लिए एजेंट का काम करते हैं. तुमको भी विदेश में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिल जाएगी. हमसे पासपोर्ट और 1,50,000 रुपया लिया. खाते में रुपया भेजे थे."-शुभम कुमार
कोलकाता टू कम्बोडिया:अशोक सिंह ने टूरिस्ट विजा पर 27 नवंबर 2023 को कोलकता से वियतनाम के होचिमिह्न सिटी भेजा. वहां एक अजनवी द्वारा रिसीव कर मुन्ना सिंह उर्फ आनन्द कुमार सिंह के पास ले जाया गया. मुन्ना सिंह ने मुझसे 350 डॉलर लिए और स्यानों बिल्ला नाम के जगह पर DG Group नाम से संचालित ग्रुप के चाईनीज लोगों को सौंप दिया. बताया कि सभी को रात में ही इंटरव्यु के लिए बुलाया और नौकरी पर रख ली.
फेसबुक और इंस्ट्राग्राम से ठगीःशुभम ने बताया कि ड्यूटी ज्वाइन करने पर पता चला किकंपनी में Online Scheme के माध्यम से साइबर क्राइम कराया जाता था. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लड़की का फर्जी आईडी बनाया जाता था. हनी ट्रैप, धमकी या लौटरी का लालच देकर लोगों से रुपए ठगे जाते थे. स्क्रिप्ट बनाकर ऑडियो में कनवर्ट कर टेलीग्राम में मंगवाना होता था. शुभम ने बताया कि पहले हम लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बात करते थे, फिर लड़कों को टेलीग्राम पर ले आते थे. वहां ऑडियो मंगवाते थे. इस ऑडियो को टीम लीडर बेच देता था.
बड़े लोगों को बनाते थे शिकारःदो दिन सोशल मीडिया पर काम करने के बाद कॉल सेंटर भेजा गया. डीएचएल इंटरनेशन कुरियर सर्विस के नाम पर करोड़ों की ठगी की जाती थी. उसने बताया कि इस काम को चाइनीज और पाकिस्तानी मिलकर करते थे. बताया कि भारत के बड़े बड़े लोगों को फोन किया जाता था और धमकी दी जाती थी कि "हेलो..आपका पार्सल पकड़ा गया है. पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई करेगी." इस तरह ब्लेकमेल कर ठगी किया जाता था.
500 करोड़ का ठगी टार्गेटःशुभम ने बताया कि इसमें कई ग्रुप काम करता था. प्रत्येक ग्रुप का 500 करोड़ का ठगी टार्गेट था. जो इसे पूरा करता था. उसे कई सारी सुविधा दी जाती थी. बार में घुमाना, टूर पर भेजना, अच्छा रहना-सहन, गाड़ी आदि की सुविधा दी जाती थी. शुभम को लगा कि यह देश विरोधी काम है तो उसने काम करना बंद कर दिया. काम नहीं करने के कारण टॉर्चर भी हुआ. खाना नहीं दिया जाता था और इलेक्ट्रिक शॉर्ट दिया जाता था.
"श्यानक बिला कंपनी के गोल्डेन कसीनो कंपाउंड में मुझे रखा गया. दो सौ ग्रुप संचालित हो रहे थे. मैंने काम करने से मना किया तो चाइनीजों ने 9th फ्लोर के कमरे में बन्द कर दिया. उसमें मेढक रख दिए. इलेक्ट्रिक शॉर्ट दिया गया. खाना-पिना बन्द कर दिया गया. एक ट्रांसलेटर लड़की से पता चला कि मुझे एजेंट ने दो हजार डॉलर में बेच दिया है. जब तक पैसा नहीं मिलेगा नहीं जाने दिया जाएगा."-शुभम कुमार