अंबाला: 10 अप्रैल को अंबाला में व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल 10 अप्रैल को अंबाला के व्यापारी महेश गुप्ता का शव डीआरएम ऑफिस के नजदीक घर से मिला था. शव के पास चार लोग खड़े मिले. जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है.
तांत्रिक क्रिया के लिए नरबलि! जांच अधिकारी एसएचओ दलीप कुमार ने बताया तांत्रिक क्रिया के लिए महेश की नरबलि दी गई है. पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी प्रीति ने बताया कि उसका धार्मिक कार्यों की तरफ काफी रुझान है. कई दिनों से उसमें माता आती थी, जोकि नर बलि मांग रही थी. नरबलि (Human Sacrifice In Ambala) भी किसी बड़े आदमी की लेनी थी. महेश गुप्ता उनका परिचित था. इसलिए प्रीति ने महेश गुप्ता (42 साल) को ही जाल में फंसाया.
पुलिस ने कोर्ट में किया पेश: मुख्य आरोपी प्रीति ने महेश को माता की मूर्ति लाने के बहाने घर बुलाया और फिर अपनी सहयोगी और हेमंत के सहयोग से उसकी हत्या कर नरबलि दे दी. शुक्रवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही थी. तब मुख्य आरोपी प्रीति बेहोश हो गई. जिसको आनन फानन में सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया.