झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

सावन की पहली सोमवारीः देवघर के बैद्यनाथ धाम में भक्तों का उमड़ा सैलाब, हर हर महादेव के जयकारे से माहौल गुंजायमान - first Monday of Sawan - FIRST MONDAY OF SAWAN

Devotees gathered at Baidyanath Dham. सावन की पहली सोमवारी के मौके पर माहौल शिवमय हो गया है. देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में भक्तों की अपार भीड़ उड़ी है. श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. लोग शिव के जयकारे के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं.

huge crowd of devotees gathered at Baidyanath Dham in Deoghar On the occasion of first Monday of Sawan
बाबाधाम में भक्तों की भीड़ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jul 22, 2024, 10:28 AM IST

देवघरः सावन मास की पहली सोमवारी आज है. हर तरफ लोग शिव की आराधना में डूबे हुए हैं. भगवान भोलेनाथ के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान है. शिवालयों और मंदिरों में भक्तों भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. झारखंड के देवघर में भी यही हाल है. यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है.

बाबाधाम मंदिर परिसर से जानकारी देते संवाददाता हितेश (ईटीवी भारत)

सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. हर तरफ हर हर महादेव का जयकारा लग रहा है. रविवार आधी रात से ही भक्त कतार में लग गए थे. अहले सुबह से ही श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. सुबह तीन बजे बाबा मंदिर का द्वार खुला और जलाभिषेक की प्रक्रिया शुरू हुई.

जैसे जैसे सूरज चढ़ता गया, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती चली गई. मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन की व्यवस्था से संतुष्टि जाहिर की. मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि भीड़ अत्यधिक है. कई लोग लाइन में खड़े होकर जलाभिषेक नहीं कर पाए लेकिन मंदिर परिसर में प्रणाम करके ही भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने गंतव्य पर जा रहे हैं.

देवघर मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से पटा पड़ा है. वहीं पहली सोमवारी में रिमझिम बारिश भी हो रही है, जिससे श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मंदिर परिसर में प्रशासन की तरफ से विशेष इंतजाम किया गया है. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. हर तरफ पुलिस बल तैनात है. चप्पे चप्पे पर पहरेदारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

सावन की पहली सोमवारी: कोडरमा के झरनाकुंड धाम पर उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, श्रद्धालु कर रहे भगवान का जलाभिषेक - Sawan 2024

भगवान भोलेनाथ के लिए क्यों खास है सोमवार, जानें कब से शुरू हो रहा ब्रह्म मुहूर्त, सावन की पहली सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़ - Sawan 2024

Last Updated : Jul 22, 2024, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details