कर्नाटक: एकतरफा प्यार में युवक ने युवती की चाकू से गोदकर हत्या की - Young man killed girl - YOUNG MAN KILLED GIRL
Jilted lover stabs girl to death in her house : कर्नाटक के हुबली में एक सनकी युवक ने प्यार करने से इनकार करने पर एक युवती की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि आरोपी युवक पिछले कुछ समय से युवती को उसके साथ जाने के लिए दबाव बना रहा था.
युवती की हत्या के बाद जुटी भीड़ (ETV Bharat (Karnataka Desk))
हुबली: प्यार में ठुकराए जाने से नाराज एक युवक ने कथित तौर पर एक युवती के घर में घुसकर चाकू से उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम परिजनों के सामने दी. हत्या के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस आरोपी युवक के मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है. पुलिस ने बताया कि घटना शहर के वीरपुरा गुड़ी इलाके में बुधवार सुबह हुई.
मारी गई युवती का नाम अंजलि अम्बिगेरा (20) है. मालूम हो कि आरोपी विश्वा (21) ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी विश्वा कथित तौर पर पिछले कई दिनों से अंजलि से एकतरफा प्यार करने लगा था. इस दौरान वह उसे प्रताड़ित करता था. अंजलि उसकी हरकतों का विरोध करती थी. वह आज सुबह वीरपुरा गुड़ी इलाके में उस समय घर में घुस गया जब युवती सो रही थी. सूत्रों ने बताया कि परिवार से बहस के बाद उसने युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया.
बेंडिगेरी थाना क्षेत्र के वीरपुर गुड़ी इलाके में घर आए युवक ने युवती को चाकू मार दिया और भाग गया. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस घटना जांच कर रही है. हत्या के कारणों की जांच की जाएगी. यह भी पता लगाया जाएगा कि कहीं यह प्रेम प्रसंग तो नहीं था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है. जांच जारी है. हुबली-धारवाड़ प्रभारी पुलिस आयुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक गोपाल बकोडा ने इस संबंध में जानकारी दी.
हत्या के बारे में बात करते हुए मृतक की बहन ने कहा, 'युवक सुबह 5 बजे घर आया और हमें बाहर बुलाया. उसने मेरी बहन को अपने साथ आने के लिए कहा. हालांकि बहन ने कहा कि वह अपनी दादी और छोटी बहन को नहीं छोड़ेगी. (मैं) और उसने गुस्से में आकर उसकी गर्दन, छाती और पेट पर चाकू से वार कर उसे मार डाला. इससे पहले भी उसने मेरी बहन को अपने साथ मैसूर आने की धमकी दी थी. उसने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वह उसके साथ नहीं आएगी तो वह उसे मार डालेगा. उसकी बहन ने मांग की है कि हाल ही में नेहा हिरेमथ की हत्या की तरह आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कड़ी सजा दी जानी चाहिए.