दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्या है डिजी यात्रा? जिससे एयरपोर्ट पर लंबी कतार से मिलता है छुटकारा, जानें - DIGI YATRA

डिजी यात्रा के जरिए सरकार ने हवाई यात्रा करने वालों को यात्रा को अधिक सुगम बनाने की कोशिश की गई है.

Digi Yatra
क्या है डिजी यात्रा? जिससे एयरपोर्ट पर लंबी कतार से मिलता है छुटकारा (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 6, 2025, 6:56 PM IST

नई दिल्ली:बिना किसी झंझट के, बिना किसी लाइन में लगे सिक्योरिटी चेक जोन तक पहुंचने में मदद करने वाली डिजिटल ऐप खूब पॉपुलर हो रही है और लोग इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. डिजी यात्रा ऐप की मदद से यात्रियों को पीक आवर्स में भी बिना समय बर्बाद किए अपनी फ्लाइट में बोर्ड करने में मदद मिलती है. यह ही वजह है कि डिजी यात्रा यूजर्स की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है.

डिजी यात्रा के जरिए सरकार ने हवाई यात्रा करने वालों को यात्रा को अधिक सुगम बनाने की कोशिश की गई है. इस ऐप की मदद सेफेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर हवाई अड्डे पर लगने वाली लंबी कतारों में खड़े होने और दस्तावेजों को बार-बार दिखाने की आवश्यकता से बचा जा सकता है और एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी और स्कैनिंग में लगने वाला टाइम बचता है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी शुरुआत
डिजी यात्रा सेवा की शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी. इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को आधार-बेस्ड वेरिफिकेशन और एक सेल्फ इमेज कैप्चर का इस्तेमाल करके खुद को डिजी यात्रा ऐप पर रजिस्टर करना होता है.

रजिस्ट्रेशन होने के बाद यात्री कागज के बिना और संपर्क रहित तरीके से हवाई अड्डे के टर्मिनलों पर विभिन्न चेक पॉइंट्स से यात्रा कर सकेंगे. शुरुआत में यह सर्विस नई दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डा, बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उपलब्ध हुई थी. बाद में इसका विस्तार अन्य एयरपोर्ट पर किया गया.

डिजी यात्रा सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आइफोन पर डीजी यात्रा ऐप डाउनलोड करें.
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए Get Started बटन पर टैप करें.
  • यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करें.
  • इसके बाद स्क्रीन के नीचे वॉलेट विकल्प पर टैप करें.
  • पहचान क्रेडिट ऑप्शन पर टैप करें
  • अब अपना आधार वेरिफाई पहचान प्रमाण पत्र अपलोड करें.
  • अब पूछे जाने पर अपनी सेल्फी अपलोड करें.
  • नियम और शर्तों को एक्सेप्ट कर लें.

यह भी पढ़ें- जल्द से जल्द चाहिए पासपोर्ट तो ऐसे करें अप्लाई? जानें किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details