नई दिल्ली:बिना किसी झंझट के, बिना किसी लाइन में लगे सिक्योरिटी चेक जोन तक पहुंचने में मदद करने वाली डिजिटल ऐप खूब पॉपुलर हो रही है और लोग इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. डिजी यात्रा ऐप की मदद से यात्रियों को पीक आवर्स में भी बिना समय बर्बाद किए अपनी फ्लाइट में बोर्ड करने में मदद मिलती है. यह ही वजह है कि डिजी यात्रा यूजर्स की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है.
डिजी यात्रा के जरिए सरकार ने हवाई यात्रा करने वालों को यात्रा को अधिक सुगम बनाने की कोशिश की गई है. इस ऐप की मदद सेफेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर हवाई अड्डे पर लगने वाली लंबी कतारों में खड़े होने और दस्तावेजों को बार-बार दिखाने की आवश्यकता से बचा जा सकता है और एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी और स्कैनिंग में लगने वाला टाइम बचता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी शुरुआत
डिजी यात्रा सेवा की शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की थी. इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को आधार-बेस्ड वेरिफिकेशन और एक सेल्फ इमेज कैप्चर का इस्तेमाल करके खुद को डिजी यात्रा ऐप पर रजिस्टर करना होता है.