हैदराबाद: आज के समय में हम लोग जिन भी खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं, वे सब मिलावटी हैं. ज्यादा मुनाफे के चक्कर में आकर लोग सेहत से खिलवाड़ करने पर उतारु हो गए हैं. बाजार में मिलने वाली अधिकांश सामग्री जैसे मिर्च, घी, तेल, पाउडर और मसालों में जमकर मिलावट हो रहा है.
ताजा जानकारी के मुताबिक हाल के दिनों में चावल में मिलावट करने की खबरें आई हैं, चुनिंदा लोग प्लास्टिक के चावल भी बेचने लगे हैं. यह सब सिर्फ और सिर्फ पैसा कमाने के लिए हो रहा है. वहीं, विशेषज्ञों ने बताया कि प्लास्टिक के चावल खाने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए कहा जाता है कि खरीदने से पहले हर चीज को अच्छी तरह से जांच परख लें, बहुत से ऐसे लोग होंगे जो प्लास्टिक के चावलों की पहचान नहीं कर पाते. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे करें इनकी पहचान.
ऐसे करें प्लास्टिक के चावलों की पहचान
पानी में तैरते हुए
इस तकनीक से हम किसी भी तरह के चावल की अच्छी तरह से पहचान कर सकते हैं. जब हम चावल बनाने से पहले इसको पानी में भिगोते हैं तो वे डूब जाते हैं. अच्छी गुणवत्ता वाले चावल भी पानी की सतह पर बैठ जाते हैं. वहीं, प्लास्टिक के चावल पानी में तैरने लगेंगे क्योंकि प्लास्टिक कभी भी पानी में डूबता नहीं है. इसलिए पकाने से पहले चावलों को पहचानने की यह तकनीक अपनाएं,
चबाने से भी चलेगा पता
बाजार से जब भी चावल खरीदें तो सबसे पहले चावल के कुछ दानों को लें और उनको चबाएं. यदि वे अच्छी क्वालिटी के होंगे तो वे आसानी से चबाए जा सकेंगे, लेकिन अगर वे मिलावटी हैं तो बहुत सख्त होंगे. इस टिप्स के जरिए भी आप मिलावटी चावल की पहचान कर पाएंगे.