जशपुर: जशपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने पड़ोसी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसके पड़ोसी ने रात के समय उसके घर का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरी घटना जशपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी ने लकड़ी के फारे से अपने पड़ोसी को मारा और उसका मर्डर कर दिया.
"जशपुर कोतवाली के हर्राडीपा में यह घटना 17 मार्च की रात आठ बजे घटी. पड़ोसी लीलांबर भगत कार रे बड़ाबनई से हर्राडीपा लौटा और उसने अपने पड़ोसी राजेश्वर राम के घर के बाहर अपना वाहन खड़ा किया. इस दौरान उसने राजेश्वर का दरवाजा खटखटाया. जिससे राजेश्वर गुस्से में आ गया और वह लकड़ी का फारा लेकर निकला. रात में दरवाजा खटखटाने की वजह से वह गुस्से में था इसलिए उसने लीलांबर के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.यहां से लीलांबर को अंबिकापुर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई." रवि शंकर तिवारी, कोतवाली प्रभारी