देहरादूनःकेंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे रहे. वे दोपहर करीब 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी (LBSNAA) के लिए रवाना हुए. गृह मंत्री यहां 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने अकादमी में भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद भी किया. देर शाम केंद्रीयगृह मंत्री वापस दिल्ली रवाना हुए.
अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह वायु सेना के विशेष विमान से उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत तमाम दिग्गजों ने एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार किया. जिसके बाद अमित शाह एलबीएसएमएए मसूरी के लिए रवाना हुए.
वहीं, मसूरी एलबीएसएनएए पहुंचकर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जनसेवा की भावना का संचार करके हमारे प्रशासनिक ढांचे को नई ताकत दी. इसके बाद वे 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं (ओटी) के समापन कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया.
सुदूर क्षेत्रों पर जाकर काम करें अधिकारी:बता दें कि बीती 26 मई 2024 को 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत हुई थी. जिसमें 653 प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. इसमें 11 रॉयल भूटान के प्रशिक्षु भी शामिल रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वो देश के विकास के लिए अहम योगदान निभाएं. आने वाले समय पर उन्होंने देश की बागडोर संभालनी है, ऐसे में वो उन सूदूर क्षेत्रों पर जाकर काम करें, जो अभी विकास से अछूते हैं.
आगामी 2048 तक विकसित भारत बनाए जाने को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों की भूमिका बनती है कि जो सरकार चाहती है, उसके अनुरूप वो योजनाएं तैयार करें. देश में नक्सलवाद से निपटने को लेकर भी मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार देश के हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है. देश को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
एनएसयूआई ने किया विरोध:देहरादून में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध किया. कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए. कार्यकर्ताओं की गृह मंत्री के उत्तराखंड आगमन के विरोध में काले गुब्बारे हवा में उड़ाने की योजना थी, लेकिन जैसे ही कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर पहुंचे. पहले से मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ऐसा करने से रोक दिया. पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेजा.
ये भी पढ़ें-