उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

नदी में समाया 26 यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर, 14 लोगों की मौत, पीएम मोदी, गृहमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, जांच के आदेश - rudraprayag road accident - RUDRAPRAYAG ROAD ACCIDENT

Rudraprayag Tempo Traveller Accident, रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. अमित शाह ने घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है. रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 9:13 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है. रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा. इस सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं. 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया था, जिनमें से दो की मौत हो गई. 9 घायलों को इलाज के लिए रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां दो घायलों की मौत हो गई. फिलहाल कुल 12 घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग में हुई इस वाहन दुर्घटना के बाद देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना हादसे पर दुख जताया है. सीएम धामी ने जिलाधिकारी को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ, मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ है. स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं'.

14 लोगों की हुई मौत:रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर हादसे को लेकर प्रशासन जानकारी जुटाने में लगा है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त टेम्पो ट्रैवलर में करीब 26 लोग सवार थे. ये भीषण सड़क हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर हादसे की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, सभी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई, जिसक बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

दुर्घटना जांच के आदेश:अभी तक रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर हादसे में 14 लोगों की मौत की सूचना मिली है. घायलों का इलाज एम्स ऋषिकेश और रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद सीएम धामी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jun 15, 2024, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details