बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'3-3 शादी बंद कर दो नहीं तो...' असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की खुली चेतावनी - HIMANTA BISWA SARMA - HIMANTA BISWA SARMA

HIMANTA BISWA SARMA: असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला. गिरिराज सिंह के समर्थन में बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हिमंता ने कहा कि हमें 400 सीट इसलिए चाहिए कि अभी पीओके भारत में लाना है, यूसीसी लाना है, काम का लंबा लिस्ट है, पढ़िये पूरी खबर,

हिमंत बिस्वा सरमा की खुली चेतावनी
हिमंत बिस्वा सरमा की खुली चेतावनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 5:37 PM IST

बेगूसरायः बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के लिए प्रचार करने बेगूसराय पहुंचे असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी जमकर तारीफ की तो राहुल गांधी और लालू प्रसाद को निशाने पर लिया. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लालू यादव और राहुल गांधी रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे, क्योंकि उन्होंने इतना पाप किया है कि रामलला भी उन्हें दर्शन नहीं देंगे. इस जीवन में सौभाग्य नहीं होगा.

'भगवान ने राहुल का बुद्धि भ्रष्ट किया:' हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लोग पूछते हैं कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का राहुल गांधी ने क्यों बहिष्कार किया. मैंने बोला उन लोगों ने बहिष्कार नहीं किया. हम लोग कुछ भी काम करते है, उसका पूर्व का कुछ न कुछ लिंक रहता है. भगवान ने ही उसका बुद्धि भ्रष्ट कर दिया. इसलिए भगवान उसको दर्शन देने के लिए तैयार नहीं है. मेरा यह गारंटी है कि इस जीवन में लालू यादव और राहुल गांधी को रामलला के दर्शन का मौका नहीं मिलेगा.

"अभी कांग्रेस और लालू यादव नही पूछते है कि राम मंदिर का उद्घाटन कब बनेगा बताओ, अभी शर्माते है. लालू यादव और राहुल गांधी रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे, क्योंकि उन्होंने इतना पाप किया है कि रामलला भी उन्हें दर्शन नहीं देंगे. इस जीवन में सौभाग्य नहीं होगा."हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम

बेगूसराय में बीजेपी की चुनावी सभा (ETV BHARAT)

'400 सीट क्यों चाहिए ?:' असम के सीएम ने कहा कि अभी देश में एक चर्चा है कि मोदी को 400 सीट क्यों चाहिए ? हमारे देश में बहुत काम होना है, इसलिए हमें 400 सीट चाहिए. देश को क्यों बीजेपी की सरकार चाहिए ? मेरा हिंदी टूटा फूटा है, लेकिन मैं दिल से बोलता हूं तो लोग समझ जाते हैं. राममंदिर तो बन चुका है, लेकिन अभी बहुत काम बाकी है.

"400 सीट हमें क्यों चाहिए, पीओके भारत में मिलना चाहिए कि नहीं, आप लोग बताइये, अभी तो राम जन्मभूमि बना है, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि भी बनाना. हमारे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना है, हमारे काम का लंबा लिस्ट है, इसलिए यह सब काम करने के लिए 400 सीट चाहिए."हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम

तीन-तीन शादियों पर उठाये सवालःअसम के सीएम ने कहा कि एक व्यक्ति को तीन तीन शादी करना चहिए क्या?. अपने प्रदेश में जब भी मैं मुसलमान लोगों के बीच जाता हूं तो मैं पूछता हूं कि मैं एक ही संभाल नहीं पाता हूं, तुम लोग तीन-तीन शादी कैसे कर लेते हो ?

'तुम 3-3 बीवी के लिए कैसे सोचते हो ?': हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमारा घर में जब हम मीटिंग करने जाते है तो पत्नी बोलती है कि 9 बजे डिनर पर जाना था आप नहीं आए. आज हमारा डिनर MISS हो गया. एक दिन उन्होंने कहा कि बच्चे के कॉलेज जाना था लेकिन आपके पास समय नहीं था. इसलिए मैं सोचता हूं कि मैं एक बीबी के लिए समय नहीं निकाल पाता हूं तुम 3-3 बीबी के लिए कैसे सोचते हो ?

"मैं उन लोगों (मुसलमान) को कहता हूं कि प्रधानमंत्री देश में यूसीसी बिल लेकर आएंगे, लेकिन मैं उसे आसाम में लेकर आऊंगा, इसलिए आप लोग तीन-तीन शादी करना बंद कर दो. कोई कहता है कि मुश्किल होगा. तो मैं कहता हूं कि मोदी आपको टाइट करेगा उससे पहले टाइट हो जाओ तब ज्यादा अच्छा होगा."हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम

'6 हजार लोगों को जेल में डाला': असम के सीएम ने कहा कि औवैसी कहता है कि हमारे यहां यह स्वतंत्रता है. मैं पूछता हूं कि यह कौन सा स्वतंत्रता है, हमारे मां बहन को स्वतंत्रता के साथ रहने का अधिकार नहीं है क्या?. ये लोग कहते है कि हम 12 साल, 13 साल में ही शादी करेंगे. लेकिन मैं आपको बता दूं कि आसाम में मैंने 12 और 13 साल में शादी करने वाले 6 हजार लोगों को जेल में डाल दिया.

'लव जेहाद बंद करो !':हिमंत ने लव जेहाद को लेकर भी चेतावनी दी और कहा कि फेसबुक में नाम तो हिंदू का रख लेते हैं लेकिन शादी के बाद पता चलता है कि असली में कुछ और ही नाम है. इसलिए मैंने कहा कि फेसबुक में डुप्लीकेट नाम का इस्तेमाल नहीं करो. अगर कोई करेगा तो टांग तोड़ दूंगा. हमारे बेटियों को गुमराह करके लव जेहाद करना बंद करना चाहिए.

'धर्म के आधार पर आरक्षण क्यों ?': धर्म के आधार पर आरक्षण को लेकर भी हिमंत ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरक्षण कभी भी धर्म के आधार पर नहीं होता है, बल्कि जाति के आधार पर होता है. लेकिन पश्चिम बंगाल में मैंने देखा कि ओबीसी में मुसलमान को आरक्षण मिलता है. कर्नाटक में ओबीसी में मुसलमान को 4 फीसदी आरक्षण मिलता है. आंध्रप्रदेश में भी ओबीसी के अंदर मुसलमान को 4 फीसदी आरक्षण है.

आरक्षण को लेकर लालू से पूछा सवालःहिमंत ने कहा कि मैं लालू यादव से पूछना चाहता हूं कि आप इसके खिलाफ क्यों नहीं आवाज उठाते हैं. अगर ओबीसी में मुसलमान को 4 फीसदी आरक्षण मिलने लगेगा तो हमारे लोगों के लिए क्या बचेगा?. लेकिन लालू यादव बोलते हैं कि मुसलमान को भी आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन मैं कहता हूं जरूर मिलना चाहिए लेकिन भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में.आप हमारा अधिकार नहीं छीन सकते हैं. हमें इसलिए 400 सीट चाहिए क्योंकि कोई राहुल गांधी और लालू यादव मुसलमान को आरक्षण न दे सकें.

'एटम बम से डरनेवाले नहीं हैं':हिमंत ने पाक के पास परमाणु बम होने के मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, मैं पूछना चाहता हूं कि खाने के लिए पैसा नहीं है, गाड़ी मेंटेन करने के लिए पैसा नहीं है, और एटम बम की बात करते हैं. इसलिए हम लोग इन बातों से डरने वाले नहीं क्योंकि वो तो फूटेगा ही नहीं.

गिरिराज सिंह की तारीफ: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि "मैं आसाम से आया हूं, मां कामाख्या की धरती से आया हूं. मुझे दिल्ली से बोला गया आपको बेगूसराय जाना है, मैंने सोचा बेगूसराय में कौन है ? पता चला कि गिरिराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने ये सोचा कि गिरिराज सिंह के लिए मैं उनके यहां जाकर, उनके लिए वोट मांगू इतनी हिम्मत मुझमे नहीं है."

'गिरिराज के कारण असम के लोगों को मिला 8 लाख घर':हिमंत ने कहा किआसाम एक छोटा प्रदेश है. बिहार की जनसंख्या और आसाम की जनसंख्या में काफी अंतर है. जब मैं आसाम का मुख्यमंत्री बना तो गिरिराज सिंह ने मुझसे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आपके लिए 6 लाख आवास स्वीकृत किया है.आप इसपर काम क्यों नहीं करते हैं ? मैंने उनसे कहा कि मुझे दो साल का समय दीजिए मैं बना दूंगा. इसके लिए आपको पैसा देना होगा और कोई कमी नहीं होनी चाहिए तो गिरिराज सिंह ने कहा कि आप 6 लाख का टारगेट पूरा करो मैं आपको दो लाख और मकान देने का काम करूंगा.

"आज गिरिराज सिंह के कारण आसाम की 8 लाख जनता को घर मिल गया है.गिरिराज सिंह सिर्फ बेगूसराय की सेवा नहीं करते हैं बल्कि बिहार और देश की सेवा भी करते हैं. इसलिए गिरिराज सिंह को जिताइये, ये मेरी आप लोगों से अपील है."हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम

बेगूसराय में 13 मई को वोटिंगः बता दें कि बेगूसराय लोकसभा सीट पर चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन. इस सीट पर चौथे चरण के दौरान 13 मई को वोट डाले जाएंगे. बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी कैंडिडेट गिरिरा सिंह का मुकाबला सीपीआई के अवधेश कुमार राय से है. 2019 के चुनाव में गिरिराज सिंह ने सीपीआई के कन्हैया कुमार को भारी मतों से हराकर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ेंःचौथे फेज के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 13 मई को बिहार की 5 सीटों पर डाले जाएंगे वोट - FOURTH PHASE OF LOK SABHA ELECTION

ये भी पढ़ेंः'पाकिस्तान आंख दिखाएगा तो भूगोल पर नहीं दिखेगा' मणिशंकर अय्यर के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह - GIRIRAJ SINGH

ABOUT THE AUTHOR

...view details