हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

हिमाचल विधानसभा एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, अल्पमत में आने से बची सुक्खू सरकार, बिना विपक्ष के बजट पारित - हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Himachal Pradesh Assembly Adjourned: हिमाचल में संकट में घिरी सुखविंदर सरकार फिलहाल अल्पमत में आने से बच गई है. विधानसभा की कार्यवाही बजट सत्र खत्म होने से एक दिन पहले ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.

Himachal Pradesh Assembly Adjourned
Himachal Pradesh Assembly Adjourned

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 3:09 PM IST

शिमला: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग प्रकरण के बाद हिमाचल की सुखविंदर सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन बुधवार को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया. इस फैसले से फिलहाल सुक्खू सरकार अल्पमत में आने से बच गई है.

बिना विपक्ष के बजट पारित

सुखविंदर सुक्खू ने 17 फरवरी को बजट पेश किया था जो बुधवार को बिना विपक्ष के ही पारित हो गया. दरअसल बुधवार सुबह संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी विधायकों को निष्कासित करने का प्रस्ताव पेश कर दिया. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मंगलवार को बीजेपी के सदस्यों ने स्पीकर से गलत व्यवहार किया था. इसका हवाला देते हुए उन्होंने नियम 319 के तहत नेता विपक्ष जयराम ठाकुर समेत कई विधायकों को निष्कासित करने का प्रस्ताव पेश किया. जिसे पारित करने के बाद बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच स्पीकर ने बीजेपी के 15 विधायकों को निष्कासित कर दिया. कुछ देर के लिए सत्र की कार्यवाही स्थगित की गई और मार्शल ने बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर किया.

दोपहर करीब ढाई बजे बजट को पारित करने के लिए रखा गया. सदन में बिना विपक्ष की मौजूदगी के ही बजट पारित हो गया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.

29 फरवरी तक चलना था बजट सत्र

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू हुआ था और 29 फरवरी तक चलना था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने एक दिन पहले ही बुधवार 28 फरवरी को विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी. इस फैसले के साथ ही फिलहाल सदन में सुक्खू सरकार अल्पमत में आने से बच गई है.

ये भी पढ़ें:Himachal Political Crisis: 'मैंने इस्तीफा नहीं दिया, हम योद्धा हैं और युद्ध लड़ेंगे, हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी'

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सियासी संकट: कांग्रेस के लिए सरकार बचाना चुनौती लेकिन सुक्खू की कुर्सी जाना तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details