हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / bharat

हिमाचल कांग्रेस में अभी थमा नहीं है तूफान, ऑब्जर्वर्स के सब सेटल करने के दावों के बावजूद हलचल जारी, विक्रमादित्य जाएंगे दिल्ली - Himachal Pradesh Crisis

Vikramaditya Singh Delhi Visit: हिमाचल कांग्रेस में सत्ता व संगठन के बीच जारी तूफान थमा नहीं है. विक्रमादित्य सिंह चंडीगढ़ में विधानसभा से अयोग्य किए गए छह विधायकों से एक निजी होटल में मिले हैं. चंडीगढ़ से विक्रमादित्य सिंह आज दिल्ली जाएंगे. कुल मिलाकर ये ही कहा जा सकता है कि पिक्चर अभी बाकी है.

Vikramaditya Singh Delhi Visit
विक्रमादित्य सिंह आज जाएंगे दिल्ली

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 10:14 AM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस में सत्ता व संगठन के बीच जारी तूफान थमा नहीं है. कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह कल रात शिमला से चंडीगढ़ रवाना हुए. उनका आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. बाद में जयपुर भी जाएंगे. शिमला से चंडीगढ़ जाने पर वे विधानसभा से अयोग्य किए गए छह विधायकों से एक निजी होटल में मिले हैं. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस को झटका देने वाले छह विधायकों से मिलने के बाद एक नई तरह की खिचड़ी पकने के आसार हैं. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अभी पिक्चर बाकी है. इन परिस्थितियों में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर संकट के बादल अभी छंटे हुए नहीं दिखते.

वीरभद्र सिंह परिवार की नाराजगी का एक बड़ा कारण ये भी है कि रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा वाली मांग की अहमियत नहीं समझी जा रही है. हालांकि कैबिनेट के बाद हर्षवर्धन चौहान ने मीडिया ब्रीफिंग में ये कहा कि ये कवायद चल रही है. बाद में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा. समर्थक ये मान रहे हैं कि सीएम के इतना कह देने में क्या जाता है कि जहां वीरभद्र सिंह का परिवार चाहेगा, वहीं पर उनकी प्रतिमा लगेगी. ऐसे में गोलमोल जवाब से स्थितियों का उलझना समझा जा सकता है.

पिछले कल डीके शिवकुमार बड़ी मुश्किल से पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह व कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को होली लॉज से ओक ओवर लेकर आए थे. याद रहे कि वीरभद्र सिंह के समय में सत्ता का केंद्र होली लॉज हुआ करता था. वैसे सीएम का सरकारी आवास ओक ओवर नामक इमारत में है. इस तरह वीरभद्र सिंह परिवार सत्ता का केंद्र होली लॉज को रखना चाहता है और सुखविंदर सिंह सुक्खू ओक ओवर से सरकार चलाना चाहते हैं. इन पंक्तियों के कई अर्थ हैं और उन्हें डी-कोड करने से ही सारी सियासी परिस्थितियां समझ में आएंगी.

फिलहाल, कांग्रेस का संकट टला नहीं है. विक्रमादित्य सिंह की होटल ललित में छह नेताओं से क्या बात हुई और उनका दिल्ली प्रवास क्या रंग दिखाएगा, ये आज दिन में पता चल जाएगा. ये पुख्ता सूचना है कि चंडीगढ़ से विक्रमादित्य सिंह की दिल्ली की फ्लाइट है. वहां से वे अपने निजी कार्य से जयपुर जाएंगे. इस बीच ये भी देखने वाली बात है कि छह विधायकों को बर्खास्त करने के बाद विपक्षी दल भाजपा के खेमे में असाधारण शांति है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य विधायक आराम से मालरोड की सैर करते रहे. वहीं, राज्यसभा के लिए निर्वाचित हर्ष महाजन भी पर्दे के पीछे सक्रिय हैं. कुल मिलाकर ये ही कहा जा सकता है कि पिक्चर अभी बाकी है. आज का दिन अहम घटनाक्रम से भरपूर रहेगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में लगेगी वीरभद्र सिंह की प्रतिमा, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details