जोधपुर. राजसमंद की नाथद्वारा विधानसभा सीट एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा हाईकोर्ट के एक नोटिस को लेकर है जो पूर्व राजघराने से जुड़ा है. विधानसभा चुनाव 2023 में नाथद्वारा विधानसभा सीट से अपने पति विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ डमी उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुई महिमा सिंह को यह नोटिस मिला है. उन पर आरोप है कि उन्होंने शपथ पत्र में तथ्य छुपाए थे. राजसमंद के याचिकाकर्ता जितेंद्र कुमार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की जज रेखा बोराणा ने उनको और अन्य सात लोगों को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट की एकलपीठ ने आगामी 6 मई तक जवाब मांगा है.
बता दें कि याचिका में महिमा सिंह के साथ ही राजसमंद की नाथद्वारा विधानसभा से नामांकन करने वाले विश्वराज सिंह, डॉ. सीपी जोशी, बाबुलाल सालवी, मोतीसिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी व मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी पक्षकार बनाया गया है. याचिका में आरोप है कि महिमा सिंह ने नाथद्वारा विधानसभा के लिए डमी उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा था, जिसमें नामांकन के साथ पेश किए गए शपथ पत्र में तथ्य छुपाए गए हैं.