झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले हेमंत सोरेन, विधानसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति - Hemant Soren - HEMANT SOREN

Hemant Soren met Rahul Gandhi. झारखंड विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ-साथ जेएमएम के लिए भी अहम है. लिहाजा दोनों दल तैयारी में जुटे हैं. मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर चुनाव की रणनीति बनाई.

Hemant Soren met Rahul Gandhi
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने झारखंड भवन उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन ने पारंपरिक नृत्य भी किया. इससे पहले हेमंत सोरेन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मिले.

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं के आपसी तालमेल का दौर शुरु हो गया है. आज दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी थीं. इसको शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. लेकिन राजनीति के जानकार इस मुलाकात से जुड़ी तस्वीरों के मायने निकाल रहे हैं. झारखंड में नवंबर-दिसंबर माह में विधानसभा का चुनाव होना है. इससे पहले इस मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है.


सीएम हेमंत सोरेन के राहुल गांधी से मुलाकात को इसलिए बेहद खास बताया जा रहा है क्योंकि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा खुलकर कह चुके हैं कि उन्हें हेमंत सोरेन से कोई परहेज नहीं है. चुनाव बाद उनसे बातचीत संभव है. वह स्पष्ट कर चुके हैं कि हेमंत सोरेन को तय करना होगा कि वह बांग्लादेशी घुसपैठ से बदल रही डेमोग्राफी और झारखंड के विकास के लिए अगर सही मायने में चिंता करते हैं तो उन्हें कांग्रेस का साथ छोड़ना होगा. लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और के.सी.वेणुगोपाल से मुलाकात कर बता दिया है कि इस मामले में उनका क्या स्टैंड होने जा रहा है.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई. जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई. कहा कि हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी लड़ेंगे. इसके लिए रूपरेखा भी तैयार करेंगे.

दरअसल, 30 अगस्त को कोल्हान के दिग्गज झामुमो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रहे चंपाई सोरेन भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं. वह कोल्हान में सक्रिय भी हो गये हैं. सीधे तौर पर हेमंत सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि बांग्लादेशी घुसपैठ से आदिवासियों की रक्षा सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. ऊपर से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भी लगातार हेमंत सरकार को घेर रहीं हैं. इसके अलावा कोल्हान में गीता कोड़ा और संथाल में लोबिन हेंब्रम ने भाजपा का झंडा बुलंद कर रखा है. साफ है कि चुनाव से पहले समीकरण बदल रहा है.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली में नए झारखंड भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, विधायक कल्पना सोरेन, दीपिका पांडेय समेत कई अधिकारी शामिल हुए. दिल्ली के कनॉट प्लेस एरिया में बंगला साहिब रोड के बगल में झारखंड भवन का निर्माण हुआ है. झारखंड भवन में 50 गेस्ट रूम बनाया गया है. यहां पर गवर्नर, सीएम और चीफ जस्टिस और सीएस के लिए अगल से सुइट है. वीवीआईपी के लिए अगल से व्यवस्था की गई है. इसमें झारखंड की कला संस्कृति की भी झलक है. तत्कालीन सीएम रघुवर दास ने 2016 में झारखंड भवन का शिलान्यास किया था.

ये भी पढ़ें-

सीएम हेमंत सोरेन का निर्देशः अगले तीन दिन तक उत्पाद सिपाही की भर्ती प्रक्रिया रहेगी स्थगित - CM Hemant Soren

हिमंता को हेमंत से नहीं है परहेज, बांग्लादेशी घुसपैठियों से आदिवासी की रक्षा जरुरी, हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और संभावनाओं पर बेबाक बातचीत - ASSAM CM INTERVIEW

Last Updated : Sep 3, 2024, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details