नई दिल्ली: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने झारखंड भवन उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन ने पारंपरिक नृत्य भी किया. इससे पहले हेमंत सोरेन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मिले.
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी नेताओं के आपसी तालमेल का दौर शुरु हो गया है. आज दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी थीं. इसको शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. लेकिन राजनीति के जानकार इस मुलाकात से जुड़ी तस्वीरों के मायने निकाल रहे हैं. झारखंड में नवंबर-दिसंबर माह में विधानसभा का चुनाव होना है. इससे पहले इस मुलाकात को काफी अहम बताया जा रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन के राहुल गांधी से मुलाकात को इसलिए बेहद खास बताया जा रहा है क्योंकि असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा खुलकर कह चुके हैं कि उन्हें हेमंत सोरेन से कोई परहेज नहीं है. चुनाव बाद उनसे बातचीत संभव है. वह स्पष्ट कर चुके हैं कि हेमंत सोरेन को तय करना होगा कि वह बांग्लादेशी घुसपैठ से बदल रही डेमोग्राफी और झारखंड के विकास के लिए अगर सही मायने में चिंता करते हैं तो उन्हें कांग्रेस का साथ छोड़ना होगा. लेकिन सीएम हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और के.सी.वेणुगोपाल से मुलाकात कर बता दिया है कि इस मामले में उनका क्या स्टैंड होने जा रहा है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, आज नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई. जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई. कहा कि हम पूरी ताकत से सरकार चलाएंगे और भविष्य में चुनाव भी लड़ेंगे. इसके लिए रूपरेखा भी तैयार करेंगे.