पलामू: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर ने झारखंड की हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अनुराग ठाकुर पलामू में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने पहुंचे थे. परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार लोक कल्याण की सरकार नहीं बल्कि जिहादी कल्याण की सरकार है, झारखंड और हिमाचल की स्थिति एक जैसी हो गई है. दोनों जगह लव जिहाद और लैंड जिहाद हो रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जनता को धोखा दे रही है. जनसंख्या परिवर्तन और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है.
पेपर लीक होने से नहीं रोक पाए तो बंद कर दिया इंटरनेट
अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है. शिबू सोरेन से लेकर हेमंत सोरेन तक ने झारखंड को लूटा है. झारखंड में सरकार प्रश्नपत्र लीक होने से नहीं रोक पाई तो इंटरनेट बंद कर दिया, ताकि अपनी नाकामी छुपा सके. वहीं उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान 17 युवकों की मौत हो गई है, इस मौत के लिए झारखंड सरकार जिम्मेदार है.
तिरुपति बालाजी में प्रसाद विवाद पर मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है, मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
भाजपा के कई नेता रहे मौजूद