मथुराः फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी आज मथुरा से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कराएंगी. 75 साल की हेमामालिनी पर बीजेपी ने इस बार तीसरा बार दांव लगाया है. हाईकमान के भरोसे पर वह खरी उतरने में कामयाब रहीं हैं.
दरअसल, बीते वर्ष अक्टूबर में हेमा मालिनी की उम्र 75 हो गई थी. ऐसे में उन्हें इस बार टिकट मिलने पर अटकलें लगाईं जा रही थीं. बीते वर्ष कृष्ण भक्त मीराबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हेमामालिनी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने मंत्रमुग्ध करने वाला नृत्य पेश किया था. मीराबाई पर आधारित नृत्य पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे तक देखते रहे. इसके बाद ही तय हो गया कि हो न हो बीजेपी हेमामालिनी को तीसरी बार मथुरा से उतार सकती है. बेहद साफ सुथरी छवि के कारण भी उनकी दावेदारी मजबूत मानी गई और बीजेपी ने उनके टिकट का ऐलान कर दिया.
'सिर्फ ब्रज से ही लड़ूंगी चुनाव'
बीते दिनों हेमामालिनी ने खुद ऐलान किया था अगर वह चुनाव लड़ेंगी तो सिर्फ मथुरा से ही लड़ेगी, वरना चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसके चलते भी बीजेपी ने उन्हें तीसरी बार ब्रज से उतार दिया.
पहली बार 1999 में राजनीति में हुई थी एंट्री
हेमा मालिनी ने 1999 में अभिनेता विनोद खन्ना के लिए प्रचार किया था, जो पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे. हेमामालिनी को 2003 से 2009 तक राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में जगह मिली. मार्च 2010 में, उन्हें भाजपा महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया था. 2011 में, वह राज्यसभा में लौटीं लेकिन फिर 2014 में आरएलडी के जयंत चौधरी पर जीत के साथ चुनावी राजनीति में आ गईं.
यमुना से किया ये खास वादा
हेमामालिनी ने बुधवार को यमुना पूजन विधि-विधान से किया था. इसके साथ ही उन्होंने यमुना से वादा किया था कि वह हर हाल में नदी को स्वच्छ कराएंगी. इस मौके पर उन्होंने दुग्धाभिषेक भी किया था.
सीएम योगी आज समर्थन में करेंगे जनसभा
प्रदेश में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव को लेकर मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी वर्तमान सांसद हेमा मालिनी आज गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट मुख्यालय पहुंचेंगे साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे उससे पूर्व सीएम एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. शहर के सेट बी पोद्दार कॉलेज में चुनावी सभा होगी.
कांग्रेस ने उतारा मुकेश धनगर
28 मार्च को दूसरे चरण का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रत्याशियों की असमंजस स्थिति बरकरार रही पिछले कई दिनों से ओलंपिक विजेता बॉक्सर विजेंद्र सिंह को मथुरा लोकसभा सीट से उतरने की तैयारी की जा रही थी लेकिन और मौके पर विजेंद्र सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए कांग्रेस ने बुधवार की देर शाम को पार्टी के प्रदेश सचिव मुकेश धनगर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. मुकेश धनगर गुरुवार को नामांकन करने के लिए कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचेंगे. वहीं बीएसपी प्रत्याशी सुरेश सिंह ने बुधवार को अपना नामांकन और बी सेट जमा कर दिया है. राष्ट्रीय समता विकास पार्टी जगदीश और निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर रश्मि यादव, निर्दलीय प्रत्याशी मोतीराम ने अपना नामांकन दाखिल किया.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने मथुरा से मुकेश धनगर को दिया टिकट, सीतापुर से नकुल दुबे की जगह राकेश राठौर को बनाया उम्मीदवार
ये भी पढ़ेंः बम-बम: भक्तों ने बाबा विश्वनाथ को हर मिनट चढ़ाए 2400 रुपए, हर घंटे 1,44,000, महीने भर में 11 करोड़