बदरीनाथ हेमकुंड साहिब हेली सेवा (Video- ETV Bharat) देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मौजूदा स्थिति यह है कि करीब 9 लाख 65 हजार श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. इसी क्रम में आज शनिवार यानी 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं. हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए अभी तक 92,539 श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
हेमकुंड साहिब के लिए 461 हवाई टिकट हुए बुक: आज 25 मई से हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही हेली सेवाओं का संचालन भी शुरू हो जाएगा. हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया 22 मई को शुरू हो गई थी. हालांकि अभी तक मात्र 461 श्रद्धालुओं ने ही हेली टिकट की बुकिंग कराई है. बदरीनाथ धाम के लिए एक भी श्रद्धालु ने हेली बुकिंग नहीं कराई है.
आईआरसीटीसी कर रही हेली टिकट की बुकिंग: हर साल हजारों श्रद्धालु हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आते हैं. साथ ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हेली सेवा का भी इस्तेमाल करते हैं. हर साल हेमकुंड साहिब के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा के टिकट की बुकिंग ऑफलाइन होती रही है. लेकिन पहली बार साल 2024 में हेमकुंड साहिब के हेली टिकट बुकिंग की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी के जरिए कर दी गई है. पिछले दो सालों से केदारनाथ के लिए संचालित होने वाली हेली सेवाओं की बुकिंग आईआरसीटीसी के जरिए की जा रही है. हेमकुंड साहिब के लिए पहली बार आईआरसीटीसी के जरिए हेली टिकटों की बुकिंग करने की वजह से भी बेहद कम संख्या में श्रद्धालु हेली सेवाओं की बुकिंग करा रहे हैं.
बदरीनाथ के लिए एक भी हवाई टिकट की बुकिंग नहीं: यूकाडा ने ट्रायल बेसिस पर गोचर हेलीपैड से बदरीनाथ हेलीपैड के लिए हेली सेवाओं के संचालन का निर्णय लिया है. इसके तहत 25 मई से हेमकुंड साहिब में हेली सेवा का संचालन करने वाला ऑपरेटर दोपहर के समय गौचर से बदरीनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं का संचालन करेगा. बदरीनाथ धाम के लिए हेली टिकट की बुकिंग ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन रखी गयी है. ऐसे में यात्री गौचर में बने टिकट काउंटर और बदरीनाथ धाम में बने टिकट काउंटर से टिकट की बुकिंग करा सकते हैं. इस सीजन बदरीनाथ धाम के लिए शुरू हो रही हेली सेवा के रिस्पांस के आधार पर इसके संचालन पर विचार किया जाएगा.
क्या कहते हैं यूकाडा के सीईओ: यूकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि हेमकुंड साहिब के लिए संचालित हेली सेवा की टिकट आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन बुक करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. पहले शत प्रतिशत टिकट ऑफलाइन माध्यम से बुक की जाती थी. हेमकुंड साहिब के लिए अभी तक 461 टिकट की बुकिंग हुई है. टिकट काउंटर से भी श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. सी रविशंकर ने कहा कि यह प्रक्रिया पहली बार शुरू हुई है, जिसके चलते लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है. यूकाडा के सीईओ को ऑफलाइन माध्यम से टिकटों की काफी बुकिंग होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: