देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून को लेकर पूर्व में तमाम वैज्ञानिक द्वारा जताई गई आशंका सही साबित हुई है. मॉनसून के 10 दिन बीत जाने के बाद भी उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में हालात कुछ अच्छे नहीं हैं. दोनों ही जगह पर अत्यधिक बारिश होने के कारण चारों तरफ पानी ही पानी है. सबसे अधिक नुकसान उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में हुआ है. जानकारों का मानना है कि उत्तराखंड के गढ़वाल रीजन में हो रही बारिश से न सिर्फ गढ़वाल बल्कि दिल्ली, यूपी को भी आने वाले समय में मुसीबत झेलनी पड़ सकती है.
उत्तराखंड में बारिश दिल्ली-यूपी के लिए खतरा: उत्तराखंड में अत्यधिक बारिश का असर उत्तर प्रदेश के बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद और सहारनपुर के अलावा गोंडा, बहराइच और बलिया तक छोटी-छोटी नदियों के जरिए नजर आता है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित नदी किनारे रह रहे लोग होते हैं. अंत में ये पानी दिल्ली के यमुना नदी में पहुंचता है. साल 2019 और 2023 में जिस तरह से दिल्ली के हालात खराब हुए थे, उसके बाद यह साफ हो गया था कि हिमाचल की बारिश और उत्तराखंड के गढ़वाल में होने वाली बारिश का सीधा असर दिल्ली की यमुना नदी पर पड़ता है. लिहाजा, यमुना के उफान पर आने से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं.
मौजूदा समय में उत्तराखंड की तमाम नदियों का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया है. देहरादून के डाकपत्थर बैराज में रोजाना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. हालांकि, अभी चिंता वाली बात नहीं है लेकिन उत्तरकाशी और आसपास में निरंतर बारिश हरियाणा और यूपी के बॉर्डर पर स्थित हथिनी कुंड बैराज को जैसे जैसे खतरे के निशान पर पहुंचाएगा, वैसे-वैसे पानी राजधानी दिल्ली में टेंशन बढ़ाएगा.
दरअसल, गढ़वाल के उत्तरकाशी रीजन में हुई बारिश सीधे डाकपत्थर बैराज से दिल्ली की ओर बढ़ती है. यहीं से यमुना नदी का पानी उत्तराखंड से होते हुए हिमाचल की बारिश के पानी के साथ दिल्ली पहुंचता है. मौजूदा समय में उत्तरकाशी में अच्छी खासी बारिश हो रही है. आपदा प्रबंधन के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में अभी 15 जुलाई तक बारिश होगी. इसके अलावा डाकपत्थर बैराज में जलस्तर 1489.5 फीट पर है. फिलहाल अच्छी बात ये है कि बैराज से डिस्चार्ज पानी शून्य है.
बारिश से प्रभावित कुमाऊं: मॉनसून के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित कुमाऊं रेंज के खटीमा, सितारगंज, काशीपुर और बनबसा शहर हैं. 7 जुलाई से 9 जुलाई तक इन क्षेत्रों में हुई बारिश ने कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. सबसे ज्यादा बदतर स्थिति खटीमा की है.
उत्तराखंड सिंचाई विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता संजय शुक्ला कुमाऊं में आई बाढ़ को लेकर कहते हैं कि, ये उनके पूरे ड्यूटी काल की पहली ऐसी बारिश है, जब आसपास इतना अधिक पानी उन्होंने देखा हो. कुमाऊं में जिन इलाकों में यह बाढ़ आई है, उन इलाकों की नेहरों की भौगोलिक स्थिति को हमें समझना होगा. सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि गढ़वाल और कुमाऊं में आज भी कई नहरों का संचालन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग करता है. 7 और 8 जुलाई को पूरे क्षेत्र में अत्यधिक बारिश रिकॉर्ड की गई. अकेले खटीमा में ही 370 एमएम और बनबसा में भी 740 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.