दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाढ़ की मार झेल रहे आंध्र प्रदेश-तेलंगाना पर फिर बरसेगी 'आसमानी आफत', भारी बारिश की चेतावनी! - Heavy Rain Alert - HEAVY RAIN ALERT

Telangana-Andhra Pradesh Flood: बाढ़ ग्रस्त तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. हालांकि, बारिश बाढ़ के दौरान हुई वर्षा की तुलना में इस बार बारिश का थोड़ी कम तीव्र होने का अनुमान है.

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना पर फिर होगी बारिश
आंध्र प्रदेश-तेलंगाना पर फिर होगी बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2024, 7:27 PM IST

हैदराबाद: बाढ़ ग्रस्त तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. स्थानीय लोग बाढ़ की मार से अभी उबर ही नहीं पाए थे कि दोनों राज्यों में एक बार फिर बारिश का अनुमान है. एक नए निम्न दबाव क्षेत्र (LPA) के कारण 4 से 9 सितंबर 2024 तक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है. ये क्षेत्र हाल ही में आई भयंकर बाढ़ से पीड़ित हैं. ऐसे में एक बार फिर भारी बारिश की आशंका ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है.

हालांकि, राहत की बात यह है कि आगामी बारिश बाढ़ के दौरान हुई वर्षा की तुलना में थोड़ी कम तीव्र होने का अनुमान है. इस अवधि के दौरान विजयवाड़ा में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

दक्षिणी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक हैदराबाद रेड चिन्हित जिलों में अगले पांच दिनों में मध्यम से भारी बारिश होगी. दक्षिणी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. खम्मम, सूर्यपेट, भद्राद्री कोठागुडेम, महबूबाबाद और ग्रामीण वारंगल में मध्यम से भारी बारिश होगी.

लोगों के लिए सलाह जारी
निम्न दबाव क्षेत्र के गठन से मौजूदा बाढ़ की स्थिति और खराब होने की संभावना है, जो हाल ही में सुधरने लगी थी. लोगों को सलाह दी जाती है कि वे सुरक्षित रहें और निम्न दबाव क्षेत्र के बढ़ने के साथ बिगड़ती स्थितियों के लिए तैयार रहें.

पानी में डूबी सड़कें
बता दें कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई शहरों की सड़कें और आवासीय कॉलोनियां जलमग्न हैं. यहां कारें पानी में तैर रही हैं और ट्रेन की पटरियां पूरी तरह से डूब गई हैं. रेलवे ने बाढ़ के कारण की ट्रेनें रद्द कर दी हैं और दर्जनों ट्रेनों का मार्ग बदला है. दोनों राज्यों में बारिश 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- बाढ़ के बीच गर्भवती के लिए मुख्यमंत्री बने देवदूत, जच्चा-बच्चा दोनों की बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details