उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ज्ञानवापी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की संशोधित याचिका पर हुई सुनवाई, बहस आज भी रहेगी जारी - इलाहाबाद हाईकोर्ट

वाराणसी में ज्ञानवापी केस में मंगलवार को मुस्लिम पक्ष की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई (Hearing on Muslim side s petition in Gyanvapi case) हुई. इसको लेकर बहस बुधवार को भी होगी.

Etv Bharatज्ञानवापी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की संशोधित याचिका पर हुई सुनवाई, बहस कल भी रहेगी जारी
Etv Bharat Hearing on Muslim side s petition in Gyanvapi case Allahabad High Court

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 6:16 AM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में मंगलवार को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई हुई. मंगलवार को मुस्लिम पक्ष की याचिक पर सुनवाई हुई. अदालत ने ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की संशोधन अर्जी स्वीकार कर ली. अब जिला जज के आदेश पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका पर बहस (Hearing on Muslim side s petition in Gyanvapi case) बुधवार को भी जारी रहेगी.

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित व्यास जी के तहखाना में पूजा करने का आदेश देने के खिलाफ हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर मस्जिद पक्ष की ओर से दी गई संशोधन अर्जी हाईकोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली. संशोधन अर्जी में जिला जज वाराणसी द्वारा 17 जनवरी को जिला अधिकारी को रिसीवर नियुक्त करने के आदेश को भी चुनौती दे दी गई है. इस प्रकार से कोर्ट में जिला जज वाराणसी के 17 जनवरी और 31 जनवरी के दोनों आदेशों के खिलाफ अपील दाखिल हो गई है. इस पर सुनवाई जारी है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ कर रही है.

मंगलवार को मस्जिद पक्ष की ओर से कहा गया कि जिला जज का आदेश एक पक्षीय है. व्यास परिवार का कभी भी तहखाने में कब्जा नहीं था और ना ही कभी वहां पूजा आरती की जाती थी. पूजा किए जाने की बात कृत्रिम रूप से तैयार की गई है. दिसंबर 1993 में पूजा किए जाने से रोकने की बात भी काल्पनिक है. मस्जिद पक्ष का कहना था कि 1993 में यदि पूजा करने से रोका गया, तो उसके बाद उस आदेश को कहीं भी चुनौती क्यों नहीं दी गई और वर्ष 2023 में आकर यह मामला उठाया गया. मस्जिद पक्ष की यह भी दलील थी कि जिला जज ने अपने 31 जनवरी के आदेश में जिला अधिकारी को 7 दिन के भीतर व्यवस्था करने का आदेश दिया था, मगर जिला अधिकारी ने उसी रात पूजा शुरू करवा दी.

वह अदालत में मौजूद नहीं थे इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि कोर्ट ने उनको मौखिक आदेश दिया था. उन्हें कोर्ट के आदेश की प्रति कैसे मिली. अदालत ने मस्जिद पक्ष से जानना चाहा कि क्या आप लोग उस स्थान पर काबिज़ थे इस पर मस्जिद पक्ष का कहना था कि तहखाना उनकी मस्जिद के नीचे बना है. कोर्ट में हिंदू पक्ष से जानना चाहा कि उनका प्रार्थना पत्र जिसमें की रिसीवर नियुक्त करने और पूजा का अधिकार दिए जाने की दो मांगे थी. उनमें से जिला जज ने 17 जनवरी के आदेश में एक मांग रिसीवर नियुक्त करने की स्वीकार कर ली और प्रार्थना पत्र निस्तारित कर दिया.

इसके बाद बिना दोबारा कोई प्रार्थना पत्र दिए उन्होंने दूसरी मांग अर्थात पूजा करने का अधिकार को किस आधार पर स्वीकार कर लिया जबकि प्रार्थना पत्र पूर्व में ही निस्तारित किया जा चुका था. हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन का कहना था कि जिला जज को धारा 151 सीपीसी में अधिकार है. वह बिना दूसरा प्रार्थना पत्र लिए आदेश पारित कर सकते हैं. एक मांग पर आदेश नहीं हुआ था. इसके लिए 24 व 27 जनवरी को तारीख भी लगी मगर मस्जिद पक्ष की ओर से 17 जनवरी के आदेश को कोई चुनौती नहीं दी गई.

30 जनवरी को भी कोई चुनौती या आपत्ति उनकी ओर से प्रस्तुत नहीं की गई, क्योंकि हिंदू पक्ष के प्रार्थना पत्र की एक मांग पर आदेश नहीं हुआ था. इसलिए उस पर अलग से प्रार्थना पत्र दिए जाने की आवश्यकता नहीं थी. कोर्ट का कहना था कि इस प्रकरण को लेकर के कई मुकदमे हो चुके हैं. क्या इन सब की एक साथ सुनवाई नहीं होनी चाहिए. इस पर जैन ने बताया कि वह भी यही चाहते हैं कि ज्ञानवापी प्रकरण पर लंबित सभी 8 सिविल सूट की सुनवाई एक साथ हो. इसके लिए वह सुप्रीम कोर्ट भी गए थे और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ज्यादातर मामले क्लब कर दिए गए हैं. जिन पर एक साथ सुनवाई होगी. याचिका पर बुधवार को भी बहस जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- इश्तिहार छपा और बिक गया ताजमहल? पढ़िए- कैसे एक विरोध के चलते बची मोहब्बत की निशानी

ये भी पढ़ें- 'द केरला स्टोरी' की एक्ट्रेस सोनिया बलानी के घर सजी थी जुए की महफ़िल, 11 जुआरी गिरफ्तार

Last Updated : Feb 7, 2024, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details