छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

महादेव सट्टा एप और कोल लेवी स्कैम केस में सुनवाई, सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित - Mahadev Satta App - MAHADEV SATTA APP

रायपुर की विशेष अदालात में महादेव सट्टा एप और छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में सुनवाई हुई. अदालत महादेव सट्टा एप केस में निलंबित ASI चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

MAHADEV SATTA APP
महादेव सट्टा एप और छत्तीसगढ़ कोल लेवी स्कैम में सुनवाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 12, 2024, 10:30 PM IST

रायपुर: रायपुर की विशेष अदालत में शुक्रवार का दिन काफी गहमा गहमी भरा रहा. यहां कुल तीन मामलों में सुनवाई हुई. शराब घोटाले, महादेव सट्टा एप केस और कोल लेवी स्कैम में कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों को सुना. महादेव सट्टा एप केस में सस्पेंडेड एएसआई चंद्रभूषण वर्मा की बेल पीटिशन को कोर्ट ने खारिज कर दिया. जबकि महादेव सट्टा एप केस में के दूसरे आरोपी नितिन टिबरेवाल की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. अब इस केस में 15 अप्रैल को सुनवाई होनी है.

कोल लेवी घोटाला, सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई: कोल लेवी स्कैम में सौम्या चौरसिया की याचिका पर सुनवाई हुई. इस केस में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस पर 16 अप्रैल को सुनवाई होगी.

"शुक्रवार को अतुल कुमार श्रीवास्तव की स्पेशल कोर्ट में महादेव सट्टा एप मामले में नितिन टिबरेवाल और कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया के द्वारा जमानत याचिका लगाई गई थी. दोनों पक्षों की तर्कों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. इस मामले में नितिन टिबरेवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 15 अप्रैल को होनी है, और सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 16 अप्रैल को होगी. महादेव सट्टा एप मामले के दूसरे आरोपी ASI चंद्रभूषण वर्मा की जमानत याचिका को कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया है": सौरभ पांडेय, ईडी के वकील

सौम्या चौरसिया के बारे में जानिए: सौम्या चौरसिया राज्य सेवा की अधिकारी हैं. वह तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव थी. उन्हें कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग केस में दो दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया गया था. 15 दिसंबर को उन्हें उप सचिव के पद से निलंबित कर दिया गया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए उनके खिलाफ जुर्माना लगाया था.

"महादेव सट्टा एप का पैसा खाएं तो ठीक, पकड़े जाएं तो गलत हो गया, ऐसे थोड़ी होता है भैया": विजय शर्मा

महादेव सट्टा एप में एफआईआर पर बीजेपी नेताओं का भूपेश बघेल पर हमला, महादेव दे रहे दोषियों को सजा

ईडी की रानू साहू के खिलाफ चार्जशीट, विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय को बनाया आरोपी, हाईकोर्ट में कोयला घोटाले को लेकर की CBI जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details