बलौदाबाजार: नए साल 2025 का स्वागत करने गिरोधपुरी क्षेत्र के तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर नए साल का जश्न मनाने के लिए निकले थे.लेकिन कटगी स्थित सर्वा मोड़ मुख्य मार्ग पर उनके साथ हादसा हो गया. जिसमें तीनों की जान चली गई.
बिजली के खंभे से टकराई बाइक: बीती रात करीब 11:30 बजे के आसपास ये घटना हुई. तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर नए साल का जश्न मनाने के लिए निकले थे. सर्वा मोड़ मुख्य मार्ग पर उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और एक बिजली के खंभे से टकरा गई. बाइक काफी स्पीड में थी. खंभे से टकराने के बाद तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन जब तक बचाव दल मौके पर पहुंचा, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.
नए साल पर तीनों दोस्तों की गई जान: हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान दुर्गेश कर्ष, राजू कर्ष और परमेश्वर पैकरा के रूप में की गई है. तीनों युवक गिरोधपुरी चौकी के महाराजी गांव के निवासी थे. तीनों जिगरी दोस्त थे और नए साल के मौके पर साथ में घूमने निकले थे. तीनों की मौत से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
कसडोल पुलिस कर रही जांच: कसडोल थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार और बाइक अनियंत्रित होने के कारण हो सकती है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि हादसे के समय यदि बाइक चालक शराब या किसी अन्य नशे की स्थिति में रहे तो वह भी जांच के दायरे में है.